किसानों को अब मिलेगी राहत
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलों का भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में फसलो का 50% से 100% तक नुकसान हुआ है किसको लेकर किसान भारी परेशान है। हालांकि राहत की बात यह है कि आज मुख्यमंत्री ने सदन में फसलों के नुकसान को लेकर स्पेशल गिरदावरी करवाने की घोषणा की है और किसानों से कहा है कि वह अपनी फसलों का नुकसान क्षतिपर्ति पोर्टल पर अपलोड करें।
यह भी पढ़ें:– बरवाला में 7वीं की 2 छात्राओं का दिनदहाड़े अपहरण
आसपास फसलों का नुकसान
दरअसल बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के कई जिलों में जहां 100% के आसपास फसलों का नुकसान हुआ है वहीं कई जिलों में 30% से 50% फसलों का नुकसान किसानों को हुआ है । फरीदाबाद जिले में भी बारिश और तेज हवा के चलते किसानों की गेहूं की फसल जमीन पर विच गई है। फरीदाबाद के किसानों का कहना है कि जिले में 30% से लेकर 50% तक फसलों का नुकसान हुआ है और यदि और बारिश पड़ती है तो यह नुकसान और भी ज्यादा हो सकता है इसलिए सरकार को स्पेशल गिरदावरी करवानी चाहिए ताकि किसानों की भरपाई हो सके।
फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा के किसानों का कहना है कि तिगांव में बारिश और तेज हवा से फसल गिर गई है और उन्हें लगभग 50% फसल का नुकसान हुआ है और यदि बारिश फिर से होती है तो फसलों का 100% नुकसान संभव है । उनका कहना था कि जहां एक किले में 45 मन के आसपास गेहूं निकलता था अब वह मात्र 25 मन के आसपास ही निकलेगा। किसानों की मांग की कि सरकार उनकी फसलों की गिरदावरी करके उनके नुकसान की भरपाई करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।