Shiksha Kranti: कल से शुरु होगी ‘शिक्षा क्रान्ति’, सीएम मान करेंगे नवां शहर में स्कूल का उद्घाटन

Chandigarh News
Chandigarh News: कल से शुरु होगी ‘शिक्षा क्रान्ति’, सीएम मान करेंगे नवां शहर में स्कूल का उद्घाटन

8 हजार से ज्यादा स्कूलों में की चारदीवारी, 10 हजार क्लासरूम हुए तैयार

  • 12 हजार स्कूलों में होंगे अगले 53 दिनों में उद्घाटन

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Shiksha Kranti: पंजाब में आज (सोमवार) से शिक्षा क्रान्ति की शुरूआत होने जा रही है और बड़े स्तर पर स्कूलों के पहले दिन उद्घाटन होंगे। पंजाब के सीएम भगवंत मान भी नवां शहर में एक स्कूल का उद्घाटन करते नजर आएंगे तो वहीं शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस सहित लगभग सभी कैबिनेट मंत्री व विधायकों द्वारा भी सोमवार को 200 से ज्यादा स्कूलों में उद्घाटन किए जाएंगे। पंजाब के 12 हजार से ज्यादा स्कूलों में अगले 53 दिनों में उद्घाटन करने का कार्यक्रम तय किया गया है और हर विधायक से लेकर लोक नेता तक को इन स्कूलों में उद्घाटन करने का मौका मिलेगा। Chandigarh News

इस संबंधी जानकारी देते शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने चंडीगढ़ में बताया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्ति ला रही है और अब तक का सबसे ज्यादा विकास कार्य स्कूलों में हुआ है। इन विकास कार्यों को खत्म करने के बाद अब उद्घाटन करने का काम शुरु किया जा रहा है। Chandigarh News

उन्होंने कहा कि इस विकास व शिक्षा क्रान्ति को आज से विद्यार्थियों व आमजन के हवाले करते हुए उद्घाटन किए जा रहे हैं। वह खुद डेरा बस्सी और मोहाली के स्कूलों में उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही बाकी स्कूलों में भी कैबिनेट मंत्रियों, लोकसभा संसद सदस्य, राजसभा संसद सदस्य, विधायक व मेयर सहित डिप्टी मेयर की भी ड्यूटी लगाई गई है। शहरों के स्कूलों में नगर काऊंसिल प्रधान भी इन इन उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– कृषि यूनिवर्सिटी का फर्जी एमडी बनकर 20 हजार रुपए ठगने का आरोपी गिरफ्तार