गुलाबी सुंडी से हुआ था नरमे की फसल का नुकसान
मानसा। पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सिरसा रोड स्थित नई अनाज मंडी में होने वाले कार्यक्रम में किसानों को 1 अरब से ज्यादा का मुआवजा बांटेंगे। बता दें कि पिछले साल गुलाबी सुंडी के प्रकोप के चलते किसानों की नरमे की फसल को भारी नुकसान हुआ था। गुलाबी सुंडी से नरमे के नुकसान के बदले मुख्यमंत्री मान ने 1 अरब 1 करोड़ 39 लाख 45 हजार 87 रुपए के मुआवजे को मंजूरी दी है। यह मुआवजा सिर्फ मानसा जिले के किसानों को मिलेगा, जिसमें से साढ़े 7 करोड़ से ज्यादा रकम नरमा चुगने वाले मजदूरों के लिए है। बाकी सारा पैसा किसानों को मिलेगा। गौरतलब है कि मानसा में मुआवजे के लिए संयुक्त किसान मोर्चा धरना दे रहा है। उनका कहना है कि जब तक किसानों को मुआवजा मिल नहीं जाता, वह धरना खत्म नहीं करेंगे। वहीं भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) ग्रुप ने कुछ दिन पहले मुआवजे की घोषणा होते ही धरना खत्म कर दिया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।