सीएम मान की पत्नी और बहन धार्मिक स्थानों पर हुई नतमस्तक
पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) पंजाब के सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और बहन मनप्रीत कौर वीरवार को यहां इतिहासिक और पुरातन मंदिर श्री काली देवी में नतमस्तक हुए। इस दौरान ही उन्होंने गुरूद्वारा श्री दु:ख निवारन साहिब में भी माथा टेका। इस मौके डॉ. गुरप्रीत कौर और मनप्रीत कौर ने मंदिर के सलाहकारी बोर्ड द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत 20 जरूरततमंद छात्राओं को साईकिल और 20 उभरते खिलाड़ियों को खेल किटें वितरित की। डॉ. गुरप्रीत कौर ने मंदिर सलाहकारी बोर्ड द्वारा बच्चियों की मदद करने के इस प्रयास की प्रशंसा करते कहा कि इससे जहां इन बच्चियों की हौंसला अफजायी होगी वहीं छात्राओं को पढ़ाई और खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें:– अब मैं अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ूंगा : गहलोत
सलाहकारी बोर्ड के चेयरपर्सन -कम-डिपटी कमिशनर साक्षी साहनी सहित एडीसी (देहाती विकास) ईशा सिंघल और एसडीएम डॉ. इसमत विजय सिंह ने डॉ. गुरप्रीत कौर और मनप्रीत कौर का स्वागत किया। इस मौके विशेष तौर पर स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा की पत्नी शरनजीत कौर, विधायक डॉ. बलबीर की पत्नी डॉ. रुपिन्दर जीत सैनी, हरमीत सिंह पठाणामाजरा की पत्नी सिमरनजीत कौर और गुरलाल घनौर की पत्नी शमिन्दर कौर भी मौजूद थे। इस मौके सन्दीप बंधू, केके सहगल, नरेश गुप्ता, मदन अरोड़ा, नरेन्द्र पाल, मनमोहन कपूर, कृष्ण कुमार गुप्ता, अशवनी गर्ग ने डॉ. गुरप्रीत कौर और मनप्रीत कौर का धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।