मिल मालिकों व आढ़तियों की मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचे सीएम मान, केन्द्र ने दिया जल्द मानने का विश्वास

Chandigarh News
Chandigarh News: मिल मालिकों व आढ़तियों की मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचे सीएम मान, केन्द्र ने दिया जल्द मानने का विश्वास

सीएम ने मिल मालिकों व आढ़तियों से किया वायदा किया पूरा, केन्द्र सरकार के पास उठाए मसले

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Bhagwant Mann: पंजाब के मिल मालिकों और आढ़तियों को बड़ी राहत देते हुए सोमवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी के साथ बैठक के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा उठाई गई अधिकतर मांगों को स्वीकार कर लिया गया। सीएम ने जोशी से मुलाकात की और उन्हें बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था इस मौसम पर निर्भर करती है और यह देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि चालू खरीफ विपणन सीजन 24-25 के दौरान राज्य में 185 लाख टन धान की खरीद होने की उम्मीद है और 125 लाख टन फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति होने की संभावना है। Chandigarh News

सीएम ने कहा कि पिछले सीजन के दौरान भंडारण स्थान की लगातार कमी और आज की तारीख में केवल सात लाख टन भंडारण स्थान की उपलब्धता के कारण, मिलिंग करने के लिए राज्य के चावल मिल मालिकों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि इससे मंडियों से धान की खरीद/उठाने पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिससे किसानों में नाराजगी है। इसलिए उन्होंने जोशी से आग्रह किया कि वह ओएमएसएस/इथेनॉल आवंटन/निर्यात/कल्याण योजनाओं और अन्य के तहत परिवहन योजना को बढ़ाकर 31 मार्च, 2025 तक राज्य से प्रति माह कम से कम 20 लाख टन खाद्यान्न की सुचारु खरीद संचालन, आवाजाही/परिसमापन सुनिश्चित करें। मान द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब देते हुए जोशी ने मार्च 2025 तक राज्य के बाहर से 120 लाख टन धान परिवहन करने पर सहमति व्यक्त की है। Chandigarh News

वहीं चावल की डिलीवरी के लिए मिलर्स को परिवहन शुल्क के भुगतान के मुद्दे को उठाते हुए सीएम ने कहा कि लिंक किए गए मिलिंग केंद्रों पर भंडारण स्थान की अनुपलब्धता के कारण, कई बार एफसीआई मिलर्स को अपने डिपो पर चावल देने के लिए जगह प्रदान करता है, जो कि ज्यादातर मामलों में 50-100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।

यह भी पढ़ें:– नेशनल एथलेटिक्स में प्रताप स्कूल के सागर बाल्याण ने जीता सिल्वर मेडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here