Pratap Singh Bajwa bomb statement: प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर मुख्यमंत्री मान ने जारी किए ये बड़े आदेश

Punjab News
Punjab News: प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर मुख्यमंत्री मान ने जारी किए ये बड़े आदेश

Pratap Singh Bajwa bomb statement: चंडीगढ़। पंजाब में बम संबंधी विपक्षी नेता के बयान के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) हरकत में आ गए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा दिए गए बयान की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या बाजवा को इस संबंध में पाकिस्तान से जानकारी मिल रही है। अगर उन्होंने यह बयान सिर्फ लोगों में दहशत फैलाने के लिए दिया है तो उन्हें कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए। Punjab News

मुख्यमंत्री के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो के साथ लिखा गया है कि प्रताप सिंह बाजवा पंजाब में 50 बम होने की बात कर रहे हैं। प्रताप सिंह बाजवा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इसकी पुष्टि करनी चाहिए कि पंजाब में बम कहां रखे गए थे। अन्यथा पुलिस को प्रताप बाजवा के खिलाफ झूठी सूचना देने और दहशत फैलाने के आरोप में कार्रवाई करने के आदेश जारी किए जाएंगे। Punjab News

West Bengal Violence: ”बंगाल जल रहा है, हिंदुओं ने स्कूलों में छिपकर बचाई अपनी जान”! वीड…