मिल में आज 300 करोड़ की लागत से 3500 टीसीडी का किया उत्पादन
बटाला (सच कहूँ न्यूज)। Batala News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) शुक्रवार को बटाला की सहकारी चीनी मिल में 300 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 3500 टी.एस.सी.डी. क्षमता प्लांट, 14 मेगावाट को-जनरेशन प्रोजेक्ट तथा 100 टी.पी.डी. बायो क्षमता के एन.जी. प्लांट का उद्घाटन किया। मान ने कहा कि बटाला की इस चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने और सह-उत्पादन परियोजना से जहां क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा, वहीं युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। Gurdaspur News
उन्होंने कहा कि अब किसानों को अपना गन्ना दूर मिलों में नहीं ले जाना पड़ेगा, क्षेत्र में ही गन्ने की खेती को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की खेती को बेगार से निकालकर लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों को अपडेट किया जा रहा है। हम किसान-किसानों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बटाला की सहकारी चीनी मिल में आज 300 करोड़ रुपये की लागत से 3500 टीसीडी का उत्पादन किया गया। Gurdaspur News
यह भी पढ़ें:– कैबिनेट मंत्री मुडियां ने 3 गांवों में जल सप्लाई प्रॉजेक्टों का किया उद्घाटन