CM Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री मान ने 497 युवाओं को नौकरियों के नियुक्ति-पत्र सौंपे

Chandigarh News
Chandigarh News: मुख्यमंत्री मान ने 497 युवाओं को नौकरियों के नियुक्ति-पत्र सौंपे

कहा, अब तक 35 महीनों में 50892 युवाओं को नौकरी दीं

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा एवं भाषा, ग्रामीण विकास तथा विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण विभाग में 497 युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति-पत्र सौंपे। Chandigarh News

नगर भवन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने सत्ता में आने के 35 महीनों में युवाओं को रिकॉर्ड 50,892 नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिये बेहद गर्व और संतुष्टि की बात है कि सभी नौकरियां पूरी तरह से योग्यता के आधार पर दी गयी हैं, जिसमें किसी तरह का भ्रष्टाचार या भाई-भतीजावाद नहीं है। मान ने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिये एक पुख्ता व्यवस्था अपनाई गई है, जिसके कारण इन लगभग 50,000 नौकरियों में से एक भी नियुक्ति को अब तक किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिका से नौजवानों को वापस भेजे जाने की घटना हम सभी के लिए एक बड़ा सबक है कि राज्य के नौजवानों को विदेश जाने के बजाय यहीं मेहनत करनी चाहिये और विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिये अनेक अवसर प्रदान कर रही है। मान ने कहा कि आज के समारोह में भी एक जोड़ा कनाडा से सरकारी सेवा में वापस आया है और इसी तरह एक युवक ने विदेश जाने का विचार छोड़ दिया, क्योंकि उसे यहां नौकरी मिल गयी है। उन्होंने कहा कि ये नौकरियां युवाओं की किस्मत बदल देंगी। Chandigarh News

2000 पीटीआई अध्यापकों की भर्ती की जाएगी | Chandigarh News

पंजाब सरकार ने 13 फरवरी को चार महीने बाद कैबिनेट मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में सरकार ने बड़ा फैसला लिया था कि विभिन्न विभागों में तीन हजार पदों पर भर्ती कर युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इनमें 2000 पीटीआई अध्यापकों की भर्ती की जाएगी, जबकि स्वास्थ्य विभाग में 822 पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, 10 किग्रा हेरोइन बरामद बाइक भी जब्त 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here