पंजाब की 20,000 किलोमीटर से अधिक लिंक सड़कों की बदलेगी नुहार
- 4000 करोड़ रुपये होंगे खर्च | Chandigarh News
- ग्रामीण क्षेत्रों के सड़की संपर्क में सुधार कर ग्रामीणों को सुविधा देने के उद्देश्य से लिया फैसला
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: पंजाबियों के लिए एक और बड़ा फैसला लेते सीएम भगवंत मान ने बुधवार को लिंक सड़कों की मुरम्मत के लिए विशेष मुुहिम की शुरूआत को हरी झंडी दे दी है, जिसके तहत 4000 करोड़ रुपये की लागत से 20 हजार किलोमीटर लिंक सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। आज अपने सरकारी आवास पर मीटिंग की अध्यक्षता करते सीएम ने कहा कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य आमजन खास कर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करना है क्योंकि शहर आने जाने व ढुलाई के लिए लिंक सड़कें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। उन्होंने कहा कि यह लिंक सड़कें राज्य के अर्थचारे की जीवन रेखा हैं। सीएम ने इन लिंक सड़कों के निर्माण के जरूरत पर जोर देते कहा कि इनमें बहुत सी सड़कों की पिछले 6 सालों से रिपेयर ही नहीं हुई। Chandigarh News
सीएम ने कहा कि इन सड़कों की रिपेयर मौके पहल के आधार पर व जरूरत आधारित सड़कों की तरतीब बनाई जाए ताकि लोग इसका लाभ ले सकें। मान ने लोक निर्माण विभाग व मंडी बोर्ड के अधिकारियों को इस बात को हर हाल में यकीनी बनाने के लिए कहा कि इन सड़कों के निर्माण के लिए एक-एक पैसे को सही तरीके से इस्तेमाल में लाया जाए। इसके अलावा यह भी यकीनी बनाया जाए कि इन सड़कों की रिपेयर करने वाले ठेकेदार अगले 5 सालों के लिए इनका रखरखाव करेंगे। Chandigarh News
सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य भर में सड़कों को चौड़ा करने, मजबूत व अपग्रेड कर लिंक सड़कों के बुनियादी ढांचे को बदलने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क नेटवर्क की अहमियत के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस को बरता जाए। उन्होंने कहा कि इस तकनीक से निर्माण कार्य में बड़ा बदलाव आएगा, जिससे लोगों के पैसे की बचत होगी। इस मौके कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, मुख्य सचिव केएपी सिन्हा, सीएम के प्रमुख सचिव डॉ. रवि भगत व अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– वीएसपी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में रोवर्स रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ