सीएम मान ने ‘निशान-ए-इंकलाब’ प्लाजा लोगों को किया समर्पित

Mohali News
Sahibzada Ajit Singh Nagar: मोहाली में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को लोकार्पित करने के बाद श्रद्धा के फूल अर्पित करते मुख्यमंत्री भगवंत मान।

‘निशान-ए-इंकलाब’ में स्थापित की गई है 30 फुट ऊंची कांस्य की प्रतिमा

एसएएस नगर (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Sahibzada Ajit Singh Nagar: शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पर 5 करोड़ की लागत वाले ‘निशान-ए-इंकलाब’ प्लाजा में लगाई गई गए शहीद भगत सिंह के 30 फुट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का लोकार्पण कर दिया गया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बुधवार को इस प्र्रतिमा का लोकार्पण करने के साथ ही शहीद भगत सिंह को कभी भी नहीं भूलने का संदेश पंजाब के युवाओं को दिया है। Mohali News

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को लोगों को समर्पित करने के बाद सीएम ने कहा कि इस महान शहीद को सिर्फ उन्होंने शहीदी दिवस (23 मार्च) या जन्मदिन (28 सितम्बर) पर ही याद नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि हर पल याद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्लाजा हमारी युवा पीढ़ियों को महान शहीद के नक्शे कदमों पर चलने व देश की सेवा करने के लिए हमेशा प्रेरित करेगा। मान ने उम्मीद जताई कि यह प्लाजा इस महान शहीद के योगदान से अवगत करवाकर देश-विदेशों से आने वाले वाले मुसाफिरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा। Mohali News

सीएम (Bhagwant Mann) ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों से मोहाली हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों में किसी ने भी इस हवाई अड्डे का नाम महान शहीद के नाम पर रखने की कोशिश नहीं की, लेकिन पद संभालने के बाद उनकी सरकार ने इसे अधिक प्राथमिकता दी। मान ने कहा कि इन महान शहीदों के नाम पर हवाई अड्डे, यूनिवर्सिटियां व अन्य विभागों का नाम रखना उनकी गौरवमयी विरासत को कायम रखने के लिए जरूरी है।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार महान शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब राज्य सरकार के ठोस प्रयासों से पंजाब जल्द ही देश में अग्र्रणी राज्य बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद भगत सिंह के हर सपने को साकार करने व सद्भावना वाले समाज के निर्माण के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि आजादी संग्राम के युवा नायक ने देश को विदेश साम्राज्यवाद के चुंगल से मुक्त करवाने के लिए छोटी आयू में ही अपना बलिदान दे दिया था। Mohali News

शहीद भगत सिंह के नक्शे कदम पर चलें युवा: मान

सीएम ने युवाओं को शहीद भगत सिंह के सपनों का देश बनाने के लिए आगे आने का आह्वान करते कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी को अथक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की पुरातन शान बहाल करना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महान शहीद सिर्फ एक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि एक संस्था थी। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह की महान कुर्बानी युवाओं को देश की सेवा के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश को आजाद करवाने के अलावा भ्रष्टाचार व गरीबी मुक्त भारत का सपना देखा था। वहीं सीएम मान ने युवाओं को प्रण लेने के लिए प्रेरित किया कि वह शहीद भगत सिंह के नक्शे कदमों पर चलकर राज्य की सेवा करेंगे।

यह भी पढ़ें:– Airtel: एरिक्सन को भारती एयरटेल से मिला 4जी और 5जी विस्तार का ठेका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here