सीएम का राखी पर महिलाओं को बड़ा तोहफा

Punjab News
Punjab News: सीएम का राखी पर महिलाओं को बड़ा तोहफा

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के तीन हजार नए पद भरने की घोषणा | Punjab News

  • मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुपरवाइजरों को सौंपे नियुक्ति-पत्र | Punjab News
  • सीएम मान ने राखी के त्यौहार पर बरनाला में राज्य स्तरीय समारोह में की शिरकत

बरनाला/मंडी धनौला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/लाली धनौला)। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राखी के मौके पर महिलाओं को तोहफा देते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के तीन हजार नए पद भरने और महिलाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा करने की घोषणा की। मान ने राखी के अवसर पर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरु कर दी है और जल्द ही इन पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जो महिलाओं के अधिक अधिकारों के लिए काफी मददगार होंगे। Punjab News

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आशा वर्करों की जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सशक्तीकरण के उद्देश्य से अनेक पहल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के छह जिलों में वरिष्ठ पुलिस कप्तान के रुप में महिला अधिकारी तैनात हैं और आठ जिलों में महिला उपायुक्त हैं। मान ने कहा कि अग्निशमन कर्मचारियों में महिलाओं की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण के मौजूदा मानदंडों को बदलने के लिए नियमों में आवश्यक संशोधन किए जा रहे हैं। मान ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि पिछली सरकारों ने इन नियमों को बदलने के लिए कुछ नहीं किया, क्योंकि इन राजनेताओं को लोगों और उनकी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं था। सीएम ने घोषणा की कि पंजाब अग्निशमन कर्मचारियों में लड़कियों की भर्ती करने वाला देश का पहला राज्य होगा।

राखी के पवित्र त्यौहार की देश-विदेशों में रहते पंजाबियों को बधाई देते सीएम मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि यह त्यौहार बहन-भाई का प्यार, आपसी सांझ और बहनों की रक्षा करने के वचन का पवित्र त्यौहार है। सीएम मान ने कहा कि यह त्यौहार हम सभी के लिए प्यार, शांति व सद्भावना की पारंपरिक सामाजिक कदर-कीमतों वाला खुशियां भरा मौका है। सीएम मान ने लोगों को राखी का त्यौहार पूरे धूमधाम से मनाने का आह्वान करते कामना की कि यह त्यौहार समाज में आपसी प्यार और सद्भावना लेकर आए। इस मौके सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर, संगरूर से लोकसभा मैंबर गुरमीत सिंह मीत हेयर के अलावा विभिन्न सख्शियतें मौजूद थीं।

नव-नियुक्त महिला कर्मचारी ने नौकरी के लिए शुक्रिया अदा करते सीएम मान को बांधी राखी | Punjab News

नव-नियुक्त सुपरवाइजर नवदीप कौर ने सरकारी नौकरी देने पर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने के लिए सीएम मान का तहेदिल से धन्यवाद करते कहा कि इस नौकरी से उसका और उसके माता पिता का सपना साकार हुआ है। नवदीप कौर ने बताया कि पंजाब सरकार के मौजूदा शासन दौरान उसे ही नहीं, बल्कि उसके भाई को भी सरकारी नौकरी मिली है। राखी के त्यौहार पर नवदीप कौर ने धन्यवाद के तौर पर सीएम व लोकसभा मैंबर गुरमीत सिंह मीत हेयर को राखी भी बांधी।

यह भी पढ़ें:– पंजाब में 77 किग्रा हेरोइन बरामदगी मामले में प्रमुख तस्कर गिरफ्तार