सीएम ने जाना स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज का स्वास्थ्य

CM knows the health of Health Minister Anij Vij

मेदांता मेडिसिटी में भर्ती हैं अनिज विज (Health Minister Anij Vij)

गुरुग्राम। कोरोना से संक्रमित प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज का हाल जानने को शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे। अनिज विज यहां मेदांता मेडिसिटी में भर्ती हैं। गत दिनों पीजीआई रोहतक में हालत बिगड़ने पर उन्हें यहां शिफ्ट किया गया था। कोरोना संक्रमित होने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अंबाला के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर हालत बिगड़ी तो उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक भेज दिया गया। उनके फेफड़े में भी इंफेक्शन हो गया। पीजीआई में उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे आ गया था। वहां से उन्हें मेदांता मेडिसिटी गुरुग्राम शिफ्ट किया गया।

अनिल विज ने लगवाई थी कोवाक्सीन

बता दें कि 20 नवंबर को ही अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन कोवाक्सीन के तीसरे चरण का पहला टीका लगवाया था। उन्हें अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में यह टीका पीजीआई रोहतक की टीम की निगरानी में ही मंत्री विज को टीका लगाया था। इसके बाद आधे घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा गया था। इससे पहले रोहतक पीजीआई की टीम ने मंत्री अनिल विज के खून का नमूना लिया था। इसके बाद 5 दिसंबर को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वे वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।