सेब मंडी के उद्घाटन स्थल पर नहीं पहुंचे सीएम

Manohar Lal Khattar

भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद मुख्यमंत्री को करना पड़ा काले झंडों का सामना | CM Khatter

पंचकूला/पिंजौर (सच कहूँ न्यूज)। मनोहर लाल, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार(CM Khatter)ने एचएमटी पिंजौंर पर सेब मंडी का उद्घाटन करने के लिए आना था, परन्तु एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल ने पहले से ही सेब मंडी के विरोध में काले झंडों से स्वागत करने के लिए एचएमटी कर्मचारियों व स्थानीय निवासियों से आह्वान कर दिया था।

इसी के चलते कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनवीर गिल, हलका कालका पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय आरटीआई सेल कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल, नरेश मान हिमशिखा, सतिंदर टोनी, संदीप सोही, टिंकू शर्मा, नीरज, वीरेंद्र राणा, सतपाल, बलबीर रेटगड़िया समेत सेंकड़ों की सख्यां में एचएमटी कर्मचारी, विभिन्न दलों के नेता व स्थानीय निवासी मौजूद रहे। विजय बंसल के अनुसार एचएमटी औद्योगिक भूमि पर सरकार के सेब मंडी लगाने के तानाशाह फैसले के विरोध में काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को विरोध प्रदर्शन किया गया।

सीएम को दिखाए काले झंडे

बंसल ने बताया कि सेब मंडी को न लगाने के लिए कानूनी कार्यवाही पहले से ही शुरू होगी है जिसमे मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार,मुख्य प्रशासक हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड,चेयरमेन एच एस आई आई डी सी, अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार इंडस्ट्रीज व कामर्स विभाग आदि को कानूनी नोटिस भेज दिया गया है व यदि कार्यवाही न हुई तो पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगें। बावजूद लोकतांत्रिक माध्यम से रोष प्रकट करते हुए विजय बंसल ने बताया कि हजारों की संख्या में संघर्ष समिति ने एचएमटी गेट के बाहर काले झंडे दिखाकर अपना रोष व्यक्त किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।