अभी डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेंगे (CM Manohar Lal Khattar)
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना वायरस से जंग जीत कर स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल डिस्चार्ज होने के बाद अभी सीधे अपने आवास पर नहीं आए और वे वह अस्पताल से निकलकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां वे करीबन करीब दो से तीन दिन रूकेंगे और इसके बाद अपने आवास को प्रस्थान करेंगे। खट्टर फिलहाल कुछ दिन तक वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए थे। जहां करीब 15 दिन तक इलाज चलने के बाद अब जाके मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एकदम स्वस्थ हुए हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव है। अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नही है। जिसके चलते उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना से पीड़ित थे और अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन वह फिर भी हर मामले से जुड़े रहे। उन्होंने वर्चुअल तरीके से जुड़ाव जारी रखा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।