Arvind Kejriwal in Tihar: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री केजरीवाल की तबीयत सही नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का साढ़े 4 किलो वजन कम हुआ है। इसको लेकर डॉक्टरों ने चिंता जताई गई है। गौरतलब हैं कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद केजरीवाल ईडी हिरासत में रहे और फिर उन्हें कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के नंबर 2 में रखा गया है।
भाजपा की पूरी साज़िश धराशायी होगी: आप | Arvind Kejriwal in Tihar
आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को उच्चतम न्यायालय से ज़मानत मिलने पर कहा कि वह दिन दूर नहीं जब आप के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूरी साज़िश धराशायी होगी। पार्टी के नेता एवं दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा, “आखिरकार सत्य की जीत हुई। वो दिन दूर नहीं जब आप के ख़िलाफ़ भाजपा की पूरी साज़िश धराशायी होगी। संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने पर हार्दिक बधाई। देश की शीर्ष अदालत का हार्दिक धन्यवाद। इंक़लाब ज़िंदाबाद।”
आप ने एक्स पर कहा, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश से आज ‘आप’ का शेर संजय सिंह आज़ाद बाहर आ गया है। तानाशाह के सारे मंसूबे धीरे-धीरे होंगे नाकामयाब!” आप की नेता आतिशी सिंह ने श्री सिंह की जमानत की खबर साझा करते हुए एक्स पर लिखा, “सत्यमेव जयते।” उल्लेखनीय है कि कि ईडी ने श्री सिंह को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया था।