दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

CM Kejriwa

26 से घर-घर हस्ताक्षर अभियान (CM Kejriwal)

  • देश में दिल्ली एकमात्र ऐश शहर जहां 24 घंटे बिजली मिल रही है

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा के अगले वर्ष होने वाले चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) की विजय पताका फिर से लहराने में जुटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपनी सरकार के पांच साल के कामकाज का ब्योरा पेश करते हुए 26 दिसंबर से दरवाजे-दरवाजे जाकर हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की घोषणा की है। केजरीवाल ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ पार्टी के राऊज एवेन्यू स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा,‘जनतंत्र के अंदर जनता मालिक होती है, चुनी हुई सरकार जनता की सेवक होती है। अपने सेवक से काम का हिसाब मांगना मालिक का हक है।

दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई है

  • इसलिए आज हम पांच साल के काम का हिसाब दिल्ली की जनता के समक्ष रख रहे हैं।
  • मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि उन्हें यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है
  •  देश में दिल्ली एकमात्र ऐसा शहर है जहां 24 घंटे सातों दिन निर्बाध बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है।
  •  यही नहीं राजधानी ही देश का ऐसा शहर है
  • जहां 200 यूनिट मासिक खपत वाले विद्युत उपभोक्ता को बिजली का बिल अदा नहीं करना पड़ता है।

-आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पांच साल के दौरान दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए और अब दिल्ली के नागरिकों को चिकित्सा खर्च को लेकर चिंता करने जैसी कोई जरुरत नहीं रह गई है। सरकार ने दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई है।  सरकार ने घर के निकट ही चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए 400 मोहल्ला क्लीनिक खोले और सरकारी अस्पतालों का कायापलट किया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।