नारनौंद हलके पर सीएम हुए मेहरबान

CM, MLKhattar, Inaugurated, Development, Projects, Haryana

84 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

  • डाटा में महिला कॉलेज मंजूर, 10 करोड़ से खुलेगा पशु शोध केंद्र
  • नारनौंद को लघु सचिवालय तो सिसाय को आईटीआई का तोहफा

नारनौंद (सच कहूँ न्यूज)। ऐतिहासिक गांव राखी गढ़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नारनौंद हलके के लिए 84 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया तथा पुरातत्व विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यू द्वारा रखी गई मांगों को मंजूर करते हुए नारनौंद को करोड़ों की सौगातें दी। नारनौंद में नया खंड बनाने, 10 करोड़ की लागत से हलके के किसी एक गांव में लुवास का पशु शोध केंद्र खोलने,

गांव डाटा में महिला कॉलेज शुरू करने, खांडा या बास में एक जगह मिल्क चिलिंग प्लांट लगाने, नारनौंद में लघु सचिवालय भवन बनवाने, सिसाय में आईटीआई खोलने तथा जींद-हांसी सड़क को 10 मीटर चौड़ा करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल राखी गढ़ी में विश्व पुरातात्विक धरोहर का अवलोकन करने के लिए यहां पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि सोनीपत की तरह नारनौंद में सी-पैट केंद्र खुलवाने के लिए केंद्र से अनुशंसा की जाएगी।

खांडा या बास में किसी एक गांव में मिल्क चिलिंग प्लांट खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि पॉलिसी तैयार की जा रही है, इसके बाद नारनौंद में एचएसआईडीसी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर शिक्षा, पर्यटन व पुरातत्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, मुख्य संसदीय सचिव डॉ. कमल गुप्ता, प्रो. छत्तरपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, जिला महामंत्री सुजीत कुमार, आशा रानी खेदड़, अजय सिंधु व प्रो. मंदीप मलिक भी मौजूद थे।

13 गांवों को स्टेडियम की सौगात

मुख्यमंत्री ने हलके के 13 गांवों, नारनौंद, खानपुर, सिंघवा राघो, मोठ रांगडान, महजद, धर्मखेड़ी, बडाला, डाटा, खांडा खेड़ी, राखी खास, राखी शाहपुर, पट्ठी एवं भकलाना में खेल स्टेडियम बनवाने व बहुउद्देश्यीय हॉल बनवाने, सीसर खरबला में 6.25 करोड़ से जलघर का नवीनीकरण, मोहला में 2.43 करोड़ से स्वतंत्र जलघर का निर्माण,

बडाला में 57 लाख से जलघर की मुरम्मत व बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण, कोथ कलां में 4.5 करोड़ से द्वितीय जलघर का निर्माण, कापड़ो में 5.57 करोड़ से द्वितीय जलघर का निर्माण व पेटवाड़ में 6.85 करोड़ रुपये से जलघर के नवीनीकरण कार्य, खानपुर में बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण, मोहला में नए वाटर टैंक का निर्माण, बडाला में पेटवाड़ नहर से पेयजल के लिए नई पाइप लाइन डलवाने सहित अन्य घोषणाएं की।

करोड़ों से बदलेगी इन सड़कों की दशा

सीएम ने खेड़ी जालब, मिर्चपुर, सिंधड़ व मसूदपुर में हर्बल पार्क बनवाने, कापड़ों से नाड़ा के बीच 175 लाख की लागत से, बास से खरबला खेड़ा के बीच 176 लाख की लागत से, मिर्चपुर से नाड़ा के बीच 108 करोड़ की लागत से, सिंधड़ से सिंघवा राघो के बीच 82.50 लाख की लागत से, कोथ खुर्द से कोथ कलां दरियावाला रोड 48 लाख की लागत से बनवाने की घोषणा की।

इसके अलावा पीडब्ल्यूडी द्वारा जींद-हांसी राज्यमार्ग को 10 मीटर चौड़ा करने, राखी शाहपुर से लोहारी राघो तक नई सड़क बनवाने, हिसार से जींद वाया राखी व गुलकनी की 28 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया जाएगा।

वहीं हांसी से वाया डाटा मसूदपुर ब्याना खेड़ा जींद-बरवाला राज्यमार्ग तक 28 किलोमीटर लंबी सड़क को 20 करोड़ 44 लाख खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही खेड़ी चोपटा से बरवाला रोड तक राज्यमार्ग 10 को 24 करोड़ की लागत से चौड़ा किया जाएगा।

घोषणाओं पर एक नजर

  • नारनौंद में पशुपालन विभाग के एसडीओ कार्यालय के नए भवन का होगा निर्माण।
  • पशु औषद्यालयों को पशु चिकित्सालय बनाने की घोषणा।
  • राजकीय उच्च विद्यालयों को अपग्रेड कर इन्हें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाने का ऐलान।
  • कागसर, मोहला, मदनहेड़ी, नाड़ा, गामड़ा में नए पशु चिकित्सालय खोलने की घोषणा ।
  • गांव राखी के विकास के लिए 1 करोड़ तथा नारनौंद विधानसभा के गांवों के लिए 15 करोड़ अलग से देने की घोषणा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।