एसीएमएचओ एवं आशा सहयोगिनी को सीएम ने किया सम्मानित

Hanumangarh News
एसीएमएचओ एवं आशा सहयोगिनी को सीएम ने किया सम्मानित

जिले को मिला दो लाख रुपए का चेक | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। परिवार कल्याण क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या करवाने पर पीपीआईयूसीडी निवेशन में तृतीय स्थान पर आने पर गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योति धींगड़ा एवं व्यक्तिगत पुरस्कार में आंगनबाड़ी केन्द्र मुण्डा की आशा सहयोगिनी कौशल्या देवी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. शुभ्रा सिंह एवं विभाग के अन्य अधिकारियों ने डॉ. ज्योति धींगड़ा एवं कौशल्या देवी को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। Hanumangarh News

व्यक्तिगत पुरस्कार में आशा सहयोगिनी को मिले 5 हजार रुपए

जिला कलक्टर कानाराम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीना ने शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह, एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, डीपीओ रचना चौधरी सहित अन्य चिकित्साकर्मियों को बधाई दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का हमेशा प्रयास रहता है कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे चिकित्सा कार्यक्रमों का लाभ आमजन को मिले। इसके लिए जिला कलक्टर कानाराम के निर्देशन में चिकित्सकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया। Hanumangarh News

उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हनुमानगढ़ के पीपीआईयूसीडी निवेशन में तृतीय स्थान पर रहने पर एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा को प्रशस्त्रि पत्र एवं जिले के लिए दो लाख रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह, आंगनबाड़ी केन्द्र मुण्डा की आशा सहयोगिनी कौशल्या देवी को राज्य में 25 से अधिक दो बच्चों पर पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित करने पर राज्य में द्वितीय स्थान पर पुरस्कार के लिए चयन किया गया। व्यक्तिगत पुरस्कार में द्वितीय स्थान पर रही कौशल्या देवी को प्रशस्त्रि पत्र एवं 5 हजार रुपए नकद राशि का पुरस्कार मिला। डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि चिकित्सा विभाग पूर्व की भांति आमजन को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या करवाता रहेगा। Hanumangarh News

Farmer News : एक ऐसा किसान जो पिछले दस साल से कर रहा कार्य ये महान! भगवान भी इस पर हैं मेहरबान!