HRTC DA Hike: शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के सीएम (Himachal Pradesh CM) सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के चालकों और परिचालकों को लंबित डीए, ओवर टाइम, मेडीकल बिल भुगतान सहित दिपावली (Himachal Pradesh CM Diwali Gift) के कई तोहफे दिए। वे एचआरटीसी के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर पहुँचे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर एचआरटीसी कर्मियो को चार फीसदी डीए देने की घोषणा के साथ इस माह 28 अक्तूबर को वेतन और पैंशन देने का भी ऐलान किया। DA Hike
इसके आलावा नौ करोड़ के लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान एचआरटीसी कर्मियों का दो माह में कर दिया जाएगा। जबकि 55 माह से अटके पड़े 97 करोड़ के भत्ते, ओवर टाइम के रूप में 50 करोड़ देने की भी घोषणा की है। 31 मार्च तक सभी लम्बित भुगतान कर दिया जाएगा। DA Hike
Haryana CM Oath Ceremony: हरियाणा सीएम के शपथ ग्रहण की तारीख में परिवर्तन, अब इस दिन लेंगे शपथ!