Lado Protsahan Yojana: मुख्यमंत्री ने लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं को दी बड़ी सौगात!

Rajasthan News

प्रदान की जाने वाली राशि को एक लाख से बढ़ाकर किया डेढ़ लाख

Lado Protsahan Yojana: जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार 8 मार्च को राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में तथा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की गरीमामयी उपस्थिति में जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर लाडो प्रोत्साहन योजना में प्रदान की जाने वाली राशि को एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख किये जाने की घोषणा की गई। Rajasthan News

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने उद्बोधन में सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस समारोह में सांसद, जिला प्रमुख, दोनों निगमों की महापौर सभी जनप्रतिनिधि महिलाएं हैं। उन्होंने कहा की आज का दिन महिलाओं के लिए उत्सव का दिन, गौरव का दिन, खुद पर गर्व करने का दिन और खुद के लिए उत्सव मनाने का दिन है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार इस वर्ष बजट में आंगनबाडी कार्यकर्ता, साथिनों और मानदेय कर्मियों का मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम कर रही है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह | Rajasthan News

दिया कुमारी ने कहा कि आंगनबाडी के बच्चों के लिए बजट 2025-26 के तहत मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना में अब सप्ताह में तीन दिन दूध के स्थान पर अब सप्ताह में पांच दिन दूध दिया जाएगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपोषण न्यूट्री किट योजना की गाइडलाइन, अमृत आहार योजना के तहत 5 दिवसीय दूध वितरण की स्वीकृति, तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित आश्रय संस्थानों में लैंगिक समानता बढ़ाने हेतु स्वीकृतियां जारी की गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग तथा राजस्व विभाग द्वारा नारी सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी किए गए।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि किसी भी देश के विकास का निर्धारण वहां की महिलाओं की स्थिति से होता है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की शुरुआत घर से ही होती है और जब महिलाओं को परिवार से ही समान अवसर मिलेंगे तभी वे समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महिलाएं जनसंख्या का लगभग 50% हैं लेकिन उनके पास संपूर्ण समाज का नेतृत्व करने की क्षमता है। उन्होंने सभी महिलाओं से आह्वान किया कि वे मुख्यधारा के कार्यक्षेत्र में आगे आएं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को राजनीतिक, प्रशासनिक और स्टार्टअप क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाते हुए देखना हृदयस्पर्शी है।

सरकार महिलाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है | Rajasthan News

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और सरकार बनने के बाद से महिलाओं के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई हैं, साथ ही बजट में भी उनके लिए बड़े पैमाने पर प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, संगठनों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया। Rajasthan News

समारोह में श्रीमती मनभर देवी (जयपुर) को पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना के विशिष्ट सम्मान के तहत ₹51,000/- से सम्मानित किया गया। मान द वेल्यू फाउंडेशन (जयपुर) को प्रथम पुरस्कार (व्यक्तिगत/संस्थान) के रूप में ₹51,000/- प्रदान किया गया, जबकि मन की उड़ान (डूंगरपुर) को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप ₹31,000/- से सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास कर्मी के तहत श्रीमती जया डागी (जोधपुर) को साथिन श्रेणी में, श्रीमती संतोष रानी (श्रीगंगानगर) को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रेणी में, श्रीमती कविता योगी (जोधपुर) को आशा सहयोगिनी के रूप में तथा श्रीमती नासेरा बी (टोंक) को आंगनबाड़ी सहायिका श्रेणी में ₹21,000/- से सम्मानित किया गया। एडुकेट गर्ल्स (जयपुर) को सी.एस.आर. श्रेणी में सम्मान मिला।

माहवारी स्वास्थ्य एवं प्रबंधन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्रीमती तम्मना भाटी (जोधपुर) को तथा सेनेटरी नैपकिन उत्पादन में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ एसएचजी के रूप में नई किरण राजीविका महिला सहकारी समिति (श्रीगंगानगर) को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजनान्तर्गत शेर सिंह (बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, झुंझुनू), रामावतार मीणा (जिला कलेक्टर, झुंझुनू), गोपाल प्रसाद (अग्रणी जिला प्रबंधन, झुंझुनू) और विप्लन न्यौला (उपनिदेशक महिला अधिकारिता, झुंझुनू) को सम्मानित किया गया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मुकुल शर्मा और राजेंद्र चौधरी प्रथम स्थान

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुकुल शर्मा (जिला कलेक्टर, सीकर) और राजेंद्र चौधरी (उपनिदेशक मअ सीकर) को प्रथम स्थान, डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी (जिला कलेक्टर, जयपुर) और राजेश डोगीवाल (उपनिदेशक महिला अधिकारिता, जयपुर) को द्वितीय स्थान तथा श्री शुभम चौधरी (जिला कलेक्टर, सवाई माधोपुर) और अमित गुप्ता (उपनिदेशक महिला अधिकारिता, सवाई माधोपुर) को तृतीय स्थान पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा संजय कुमार (सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता निदेशालय) को महिला सशक्तिकरण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री मंजू बाघमार, सांसद जयपुर शहर मंजू शर्मा, मेयर जयपुर ग्रेटर सौम्या गुर्जर, मेयर जयपुर हैरिटेज कुसुम यादव , जिला प्रमुख जयपुर रमा देवी, एसीएस डब्ल्यूसीडी कुलदीप रांका सहित अन्य उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहें। यह समारोह नारी सशक्तिकरण की दिशा में राजस्थान सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। Rajasthan News

25वें आईफा अवॉर्ड्स को लेकर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कही ये बड़ी बात!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here