टीम ने कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल लेकर जांच के लिए चंडीगढ़ लैब भेज
-
फैक्ट्री में करीबन 2000 कोल्ड ड्रिंक की बोतले पड़ी मिली
तरसेम सैनी, शामवीर रतिया। सीएम फ्लाइंग को मिली गुप्त शिकायत के आधार पर गांव तामसपुरा में अवैध रूप से कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री द्वारा विभिन्न कंपनियों की कोल्ड ड्रिंक बनाकर सप्लाई करने सूचना पर टीम ने कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री पर छापा मारा। इस छापामार कार्रवाई में रतिया सदर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी भी शामिल हुए। पुलिस द्वारा देर रात्रि छापा मारा गया था और सुबह इसकी सूचना जिला फूड सेफ्टी अधिकारी सुरेंद्र पूनिया को दी गई।
सुरेंद्र पूनिया भी अपनी टीम के साथ फैक्ट्री में पहुंच गए जब सुरेंद्र पूनिया द्वारा फैक्ट्री संचालक से दस्तावेजों की मांग की गई तो उन्होंने कुछ दस्तावेज दे दिए, फैक्ट्री में करीबन 2000 कोल्ड ड्रिंक की बोतल पड़ी हुई थी। जिस पर विभिन्न कंपनियों के नाम भी छपे हुए थे। जब फूड सेफ्टी अधिकारी ने फैक्ट्री संचालक से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही जीरा लेमन का काम शुरू किया है और उनके पास इसका लाइसेंस भी है। जिस पर टीम ने कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल लेकर जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेज दिए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।