सीएम फ्लाइंग ने नागरिक अस्पताल कैथल में पहुँच एम्बुलेंस का रिकॉर्ड किया चेक

Kaithal News
CM Flying Raid : सीएम फ्लाइंग ने नागरिक अस्पताल कैथल में पहुँच एम्बुलेंस का रिकॉर्ड किया चेक

कैथल (सच कहूँ /कुलदीप नैन)। CM Flying Raid: कैथल सिविल अस्पताल में गुरुवार सुबह के समय सीएम फ्लाइंग ने रेड की। सीएम फ्लाइंग की अस्पताल में छापेमारी की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। इस दौरान सीएम फ्लाइंग ने अस्पताल में परिसर में बने एंबुलेंस कक्ष में पहुंच रिकॉर्ड को जांचा और रोड पर चल रही एंबुलेंस और विभिन्न अस्पतालों में खड़ी एंबुलेंस की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस की भी जांच की। Kaithal News

एंबुलेंस कंट्रोल रूम नोडल अधिकारी डॉ. आदित्य गोयल ने बताया कि गुरुवार को कैथल के जिला नागरिक अस्पताल में सीएम फ्लाइंग पहुंची थी, जिन्होंने सरकार के की ओर से नागरिकों की सुविधा के लिए संचालित की जा रही एंबुलेंस की फीजिबिलिटी चेक की और उसके अंदर रखे गए उपकरण की जांच की ताकि लोगों को कोई दिक्कत ना आए और साथ ही कंट्रोल रूम में रखे गए रिकॉर्ड की भी चेकिंग की गई। Kaithal News

गौरतलब है कि सीएम फ्लाइंग की अस्पतालों में एंबुलेंस को लेकर यह रेड पूरे प्रदेश में एक साथ की गई थी। इस दौरान एंबुलेंस के संचालन को लेकर लगाए गए रजिस्टरों को भी जांचा। इस टीम में सीएम फ्लाइंग से एसआई पवन कुमार, सतपाल, चरण सिंह, एंबुलेंस इंचार्ज सुभाष सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– भारत सरकार से मान्यता मिलना संस्था के लिए बड़ी उपलब्धि: तरुण विजय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here