प्रदेश भर में आरटीए कार्यालयों पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

Cm Flying raids
Cm Flying raids

छापेमारी से अधिकारी और कर्मचारी सकते में | CM Flying raids

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड/सच कहूँ)। भ्रष्टाचार और आमजन के कार्यों में हीलाहवाली के खिलाफ सोमवार को मनोहर सरकार एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आई। प्रशासनिक अधिकारियों को अनुशासन और जनता को सुशासन की संदेश देने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई। इसी मुहिम के तहत सीएम फ्लाइंग (CM Flying) ने प्रदेश भर के जिलों में छापेमारी की। पंचकूला में डीएसपी पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में सुबह 8.30 बजे आरटीए कार्यालय में दस्तक दी। टीम की छापेमारी से एकाएक सभी अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए। छापेमारी के दौरान टीम ने अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की।

वहीं जनता से अधिकारी, कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में भी जानकारी ली। इसी के आधार पर टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी और आगे अधिकारियों को भेजेगी।  बता दें कि यहा कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारियों के देर से पहुंचने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। बताया जा रहा है कि गैर हाजिर मिलने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर जहां गाज गिरना लाजमी माना जा रहा है। वहीं सरकार ने उन्हें कार्यप्रणाली में सुधार की हिदायत के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है।

सीआईडी चीफ कर रहे निगरानी  | CM Flying raids

गौरतलब है कि प्रदेश के सभी जिलों में आरटीओ कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। इस पूरी कार्रवाई की निगरानी सीआईडी चीफ अनिल राव कर रहे हैं। वहीं पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट शाम तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपी जाएगी।

  • सुशासन को लेकर सरकार ने बढ़ाया कदम
  • अधिकारी और कर्मचारियों के देरी से पहुंचने की मिल रही थी शिकायतें
  • हाजरी रजिस्टर सहित विभिन्न जांच जारी
  • लोगों से भी अधिकारी कर्मचारियों का व्यवहार जाना
  • गैर हाजिर रहने वालों पर गाज गिरना तय
  • कार्य प्रणाली में लापरवाही बरतने को मिलेगा कड़ा संकेत

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।