- कई खामियां मिली, दो कर्मचारी देर से हुए हाजिर, दिव्यांग पेंशन की 5 और बुढ़ापा पेंशन की 36 फाईलें मिली पेंडिंग
- ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार ने तीन दिन में पैंडिंग फाईलें निपटाने के दिए निर्देश
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी में एक बार फिर सीएम फ्लाइंग (CM Flying raid) एक्शन मोड़ में दिखाई दी। सीएम फ्लाइंग की छापमोरी से समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया। यहां कुछ कर्मचारी नदारद मिले तो वहीं अनेक फाईल पैंडिंग मिली। परेशान लोगों की शिकायत पर रोहतक सीएम फ्लाइंग ने बवानीखेड़ा नायब तहसीलदार रोहित कौशिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय पर अचानक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यहां पर कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर व जरूरतमंदों द्वारा अपना काम करवाने के लिए दी गई फाइलों की चैकिंग की गई। इसके बाद कई खामियां देखने को मिली, जिसे देख ड्यूटी मजिस्ट्रेट, यहां तैनात कर्मचारियों से खासे खफा नजर आए। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– RBI New System: UPI- RTGS-NEFT का गया जमाना, अब RBI का ये नया सिस्टम अपनाना
ड्यूटी मजिस्ट्रेट रोहित कौशिक ने बताया कि रोहतक सीएम फ्लाइंग (CM Flying Team) टीम के साथ समाज कल्याण विभाग में रेड की गई है। उन्होंने बताया कि यहां पर तैनात 20 में से दो कर्मचारी गैर हाजिर मिले हैं। इसके साथ ही दिव्यांग पेंशन की 48 में से पांच फाइलें पैंडिंग मिली हैं। वहीं बुढ़ापा पेंशन की छत्तीस फाईल पेंडिंग मिली हैं। उन्होंने दिशा-निर्देश दिए कि इन सभी पैंडिंग फाइलों को तीन दिन में निपटा जाए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यहां पर नैशनल फैमिली बेनिफिट्स स्कीम के तहत 398 अप्लीकेशन भी पेंडिंग पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि तय समय पर काम न निपटाने पर यहाँ पर दोबारा रिपोर्ट की जाए। Bhiwani News
गौरतलब है कि समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, वो कार्यालय जहां पर बेसहारा, जरूरतमंद, मृतकों के आश्रितों, दिव्यांग व बुजुर्गों आदि के लिए सरकार की तरफ से चलाई गई योजनाओं का लाभ दिया जाता है, पर विडंबना देखिए, यहां पर ऐसे बेसहारा, मजबूर व लाचार लोगों के कामों में भी लापरवाही देखने को मिली। ऐसे लोगों के समय पर काम न करना न केवल कर्मचारियों की लापरवाही है बल्कि ये एक सामाजिक बुराई भी है। शायद यही कारण है कि कुछ लोगों ने परेशान होकर इसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग प्रवक्ता को की। Bhiwani News