मार्केट कमेटी कार्यालय में भी जांचा कर्मचारियों का रिकॉर्ड
फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। त्यौहारी सीजन शुरू होते ही मिलावट का खेल शुरू हो गया है। सीएम फ्लाईंग की टीम ने नकली दूध बनाने की शिकायत पर मंगलवार को फतेहाबाद में दो स्थानों पर छापे मारे। टीम ने सुबह नकली दूध बनाने की शिकायत पर सबसे पहले गांव अहलीसदर स्थित एक मकान में छापेमारी की। इसके बाद सीएम फ्लाईंग की टीम फतेहाबाद मार्किट कमेटी कार्यालय में पहुंची और कर्मचारियों की हाजिरी व अन्य रिकार्ड की भी जांच की।
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाईंग को सूचना मिली थी कि गांव अहलीसदर के एक मकान में नकली दूध तैयार कर जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस सूचना के बाद एसआई रणधीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने फूड इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पूनियां व पुलिस टीम को साथ लेकर मंगलवार सुबह अहलीसदर गांव में छापेमारी की। टीम को मौके से 6 क्विंटल दूध, 6 किलो दूध पाउडर, 3 किलो ग्लूकोज, यूरिया व दूध बनाने में प्रयोग होने वाले अन्य सामान मिला। फूड इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पूनियां ने मौके से दूध के सैम्पल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
एसआई रणधीर सिंह ने बताया कि यहां से यह दूध सरसा की बड़ी दूध डेयरियों पर सप्लाई किया जाता था। इसके बाद सीएम फ्लाईंग की टीम फतेहाबाद मार्किट कमेटी कार्यालय पहुंची। टीम को सूचना मिली थी कि यहां कई कर्मचारियों की रजिस्टरी में तो हाजिरी दर्ज होती है, लेकिन वह काम से गैर हाजिर रहते हैं। टीम ने इस बारे रिकार्ड की जांच की और अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।