CM Flying Raid : सीएम फ्लाइंग ने की एचएसवीपी ऑफिस में रेड, पेंडिंग मिली 29 सीएम विंडो

Sirsa News
CM Flying Raid : सीएम फ्लाइंग ने की एचएसवीपी ऑफिस में रेड, पेंडिंग मिली 29 सीएम विंडो

CM Flying Raid : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी)में शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने छापामार कार्रवाई की। चार घंटे ने सेक्टर 20 मार्केट में स्थित एचएसवीपी कार्यालय में उड़न दस्ते की टीम ने जांच की। जांच के दौरान सामने आया कि दूसरे विभागों के नाम पर 29 सीएम विंडो विभाग ने पेंडिंग रखी हुई थी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम में एसआई राजेश कुमार व एएसआई साधुराम थे। दोनों सुबह साढ़े 9 बजे एचएसवीपी कार्यालय पहुंच गए। जहां पर उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की जांच की । इस दौरान डीएसपी कृष्ण कुमार एचएसवीपी कार्यालय पहुंचे और टीम के साथ मौजूद रहे। एसआई राजेश कुमार ने बताया कि सभी कर्मचारियों की हाजिरी पूर्ण पाई गई है। 29 ऐसी सीएम विंडो मिली है, जिनका समय रहते हुए निपटान नहीं किया गया था। Sirsa News

बड़े स्तर पर एचएसवीपी दे रहा पुन: आबंटन | Sirsa News

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम के समक्ष पुन: आबंटन के आंकड़े विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तुत किए। हैरानी की बात सामने आई कि नये प्लॉट आबंटन से ज्यादा पुराने प्लॉट की खरीद बेच सामने आई। एचएसवीपी के एक साल के अंदर 740 प्लॉट को लेकर आवेदन किए गए। इनमें से 696 लोगों को पुन: आबंटन पत्र जारी किए गए है। 44 लोगों के आवेदनों को कैंसिल कर दिया गया। विभाग की ओर से पानी के बिलों की रिकवरी भी पूरी तरह से नहीं की जा सकी। विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023- 2024 का लोगों पर 18 लाख 30 हजार रुपये बकाया है। Sirsa News

Sirsa Weather Update : सरसा में फिर फिरेंगे लोग बारिश से बचते? इस दिन होगी भारी बारिश!