दुकानदारों में मचा रहा हड़कंप, नकली बीज व खाद की मिली थी शिकायत
सच कहूूँ/राजू,ओढां। सीएम फ्लाईंग ने नकली बीज व खाद तैयार करने की शिकायत पर गांव सुब्बाखेड़ा व बडागुढ़ा में छापेमारी की। इस कार्रवाई में कृषि विभाग के अधिकारियोंं की टीम भी साथ रही। फ्लाईंग ने खाद व बीज के सैंपल लेते हुए दुकानदारोंं को नोटिस जारी किए हैं।
जानकारी मुताबिक शिकायत मिल रही थी कि सुब्बाखेड़ा व बडागुढ़ा में पेस्टीसाईड की दुकानों पर नकली खाद व बीज तैयार कर बेचा जा रहा है। इस शिकायत के बाद सीएम फ्लाईंग ने एक्शन लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर दोनों जगहों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड में रहने वाले कुलविन्द्र सिंह नामक व्यक्ति ने गांव सुब्बाखेड़ा में कई एकड़ जमीन लेकर छोड़ रखी है। इसके अलावा उसका एक मकान भी है।
टीम ने जब दबिश दी तो वो मकान बंद पड़ा था। मकान का ताला खुलवाया गया तो उसमें भारी मात्रा में खाद से भरे बैग पाए गए। मौके पर मौजूद मकान मालिक के भाई से जब टीम ने उक्त खाद बारे पूछताछ की तो उसने बताया कि उन्होंने उक्त खाद अपने खेत में डालने के लिए रखी हुई है। टीम ने इन सभी बैगों की सूचि तैयार कर खाद के बिल 5 दिन के भीतर कार्यालय में प्रस्तुत करने नोटिस थमा दिया।
बडागुढ़ा में पेस्टीसाईड की दुकान पर दबिश :-
टीम ने सुब्बाखेड़ा की कार्रवाई के बाद बडागुढ़ा मेंं एक पेस्टीसाईड की दुकान पर दबिश दी। इस कार्रवाई के बाद आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कई दुकानदार तो शटर डाउन कर भूमिगत हो गए। सीएम फ्लाईंग ने पेस्टीसाईड दुकान के गोदाम में रखी खाद व बीज की जांच करते हुए रिकॉर्ड की देखा। इस दौरान टीम ने बीज, कीटनाशक दवाईयों व खाद के सैंपल लेते हुए जांच के लिए भेजे। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई करीब 5 घंटे तक चली।
नकली बीज व खाद तैयार करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। सुब्बाखेड़ा में किसान को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। बडागुढ़ा में एक पेस्टीसार्ईड की दुकान से सैंपल लिए गए हैं। अगर कोई गड़बड़ी सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिकायत के आधार पर टीम की छापेमारी भविष्य में भी जारी रहेगी।
राजेश कुमार, उप-निरीक्षक (सीएम फलाईंग)