कुछ दिन पहले रिश्वतखोरी के आरोपो में घिरे उपनिदेशक डॉ. बलवंत को विभाग ने किया था निलंबित
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। CM Flying Raid: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने शुक्रवार सुबह के समय लघु सचिवालय स्थित कृषि उपनिदेशक के कार्यालय में दबिश देकर रिकॉर्ड खंगाला। इस दौरान टीम में तीन सदस्य शामिल रहे। टीम के सदस्यों ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से किसानों को दी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी जांच की। हालाँकि टीम के सदस्यों ने इसे रूटीन कार्रवाई बताया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कैथल में कृषि विभाग का कार्यालय काफी सुर्खियाें में रहा था। Kaithal News
इसमें विभाग में आला अधिकारी की ओर से रिश्वतखोरी के आरोप की एक ऑडियो भी वायरल हुई थी। इसके बाद विभाग ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए उपनिदेशक डॉ. बलवंत को निलंबित भी किया गया था। कयास यही लगाये जा रहे है कि इस रेड का भी कही न कही डीडीए के मामले से ताल्लुक हो सकता है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम की दबिश के बाद कार्यालय के कर्मचारियों में भय का माहौल रहा। इस दौरान कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा। टीम ने विभाग का हाजिरी रजिस्टर और किसानों को सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का रिकॉर्ड की जांच करीब दो घंटे तक की। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने गत 12 जुलाई को टीम ने जिला नागरिक अस्पताल में एंबुलेंस से सबंधित रिकॉर्ड की जांच की थी।
यह है रिश्वतखोरी के आरोप का पूरा मामला | Kaithal News
कुछ दिन पहले ही वाट्सएप ग्रुपों में कृषि विभाग के उपनिदेशक की ओर से रिश्वत लेने की एक ऑडियो व सूची वायरल हुई थी। इस सूची में चार हजार से लेकर 20 लाख रुपये तक की रिश्वत देने का जिक्र हुआ था। आरोप लगाने वाले कर्मी का कहना था कि विभाग के कर्मचारियों कभी स्टॉक रजिस्टर पूरा न होने के नाम पर तो कभी दवाइयों के सैंपल लेने का डर दिखाकर रिश्वत लेता है।
आरोप था कि इस गोदाम में नकली दवाइयां जमा की गई। बाद में जब इस गोदाम को खोला गया तो उसमें से दवाइयां गायब मिली। आरोप था कि अधिकारियों ने किसी मृतक व्यक्ति के नाम किरायानामा संबंधी तस्दीकशुदा शपथ पत्र लेकर मामले को रफा दफा कर दिया था। इसके बाद पहले तो डीडीए ने आरोप लगाने वाले कर्मी के खिलाफ गलत दस्तावेज देकर नियुक्ति लेने के आरोप लगाए। इसके बाद विभाग ने डीडीए को ही निलंबित कर दिया था। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– पर्यावरण को बचाने के लिए पौधेरोपण मुहिम शुरु करना सरकार का अच्छा प्रयास: विधायक