एसएमएस एवं जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित
Jaipur LPG Tanker Blast News: जयपुर (सच कहूं/गुरजंट सिंह धालीवाल)। राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलस गए हैं। भर्ती मरीजों में 10 से 12 मरीज ऐसे हैं, जो 60% से ज्यादा जले हैं। 6 मरीज अभी वेंटिलेटर पर हैं। हादसे में मृतकों की संख्या में बढोतरी की आशंका है। Jaipur Tanker Blast News
घटना का पता चलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ने घायलों की कुशलक्षेम पूछी और उपचार के समुचित निर्देश दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से बीपीसीएल का एलपीजी गैस से भरा टैंकर रिंग रोड की तरफ यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहे लोडेड कंटेनर ने गैस टैंकर के नोजल में टक्कर मार दी। नोजल से करीब 18 टन गैस हवा में फैल गई और 200 मीटर का एरिया गैस का चैंबर बन गया। जिससे लिक्विड रूप में एलपीजी निकल कर फैल गई। इस वजह से यह पूरा एरिया आग का गोला (फायर बाल) बन गया। LPG Tanker Blast News
भीषण आग के कारण टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस सहित 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। टैंकर ब्लास्ट में 34 पैसेंजर्स से भरी स्लीपर बस भी जल गई है। इसमें सवार 34 पैसेंजर्स में से 20 झुलसे हैं। इसके अलावा अन्य वाहनों में आग से दर्जनों लोग झुलस गए हैं। हादसे में कई लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। हादसे में हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई।
इसके बाद हाईवे बंद कर दिया गया। धमाके के बाद गैस फैलने से रेस्क्यू में काफी परेशानी आई। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वहीं, गेल इंडिया लिमिटेड के डीजीएम (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर गेल की पाइप लाइन गुजर रही है। Jaipur Tanker Blast News
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि एसएमएस अस्पताल के मॉर्च्युरी में 7 शवों को लाया गया है, जिनमें एक महिला, दो पुरुष की पहचान नहीं हुई है। एक अज्ञात शव को पॉलिथीन में लाया गया है। वहीं, दो शवों की पहचान हुई है। इनमें हरलाल पुत्र नानूराम, ग्राम राजपुरा (सीकर) निवासी हैं। शहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद, रायबरेली यूपी के निवासी हैं।
टैंकर फटने के बाद लगी आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि सैकड़ों पक्षी तक जल गए। आग की तपिश में एक बाइक सवार का हेलमेट उसके चेहरे से चिपक गया और उसकी आंखें तक जल गईं। हादसे के करीब 6 घंटे बाद तक लोगों को घुटन व आंखों में जलन महसूस हो रही थी।
एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट घायल | Jaipur Tanker Blast News
सवाई मान सिंह अस्पताल में गोविंद नारायण (33), संदीप (30), बनवारी लाल (32), शाहिद (34), अशोक पारीक (35), वंजीता (23), राधेश्याम चौधरी (32), लाला राम (28), सहाबुद्दीन (35), नरेश (36), अमर (42), हरलाल (29), शिवा (32), राजू राज (40), गीता (23), शैलेन्द्र (35), लोकेश कुमार (18), शबनम (24), फिजन (20), राजू लाल जाट (34), बबलू गुर्जर (21), कपिल (24), सुरेन्द्र (50), महेन्द्र (42), सुनील (20), अशोक (35), जगदीश रैगर (30), सौमराज मीना (28), युसूफ (45), लीला (45), लक्ष्मण (37), विजेन्द्र (36) और निर्मला (68) उपचाराधीन हैं।
घंटों बंद रहा ट्रेफिक
एक्सीडेंट और आग के कारण भांकरोटा एरिया के करीब दो किलोमीटर तक के सभी एरिया में घंटों तक ट्रैफिक बंद रहा। जली गाड़ियों की पहचान और उन्हें हाईवे से हटाने में पुलिस-प्रशासन को खासा मशक्कत करनी पड़ी।
राज्य सरकार ने किया सहायता का ऐलान | Jaipur Tanker Blast News
इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने मृतकों व घायलों के लिए सहायता राशि क ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। अथाह शोक की इस घड़ी में राजस्थान सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये तथा घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
हादसे के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती हो रहे घायलों के त्वरित उपचार के लिए सभी माकूल इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर अस्पताल में नवनिर्मित अत्याधुनिक वार्ड को घायलों के उपचार के लिए डेडिकेट कर दिया है। साथ ही, कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। आग में झुलसने से अति गंभीर व्यक्तियों की पहचान एवं परिजनों की सहायता के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से भी एक टीम नियोजित की गई है, जो आधार नंबर, थंब इंप्रेशन एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर सहायता उपलब्ध करवा रही है। LPG Tanker Blast News
इससे पहले चिकित्सा मंत्री हादसे की जानकारी मिलते ही तत्काल एसएमएस अस्पताल पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों को बेहतर से बेहतर एवं त्वरित उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों का जीवन बचाने के लिए हरसंभव प्रयास सुनिश्चित करें। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार एवं पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट हेल्पलाइन नंबर | Jaipur Tanker Blast News
0141-2204475
0141-2204476
0141- 2204463