सीएम का दावा 3700 में से 1854 घोषणाएं हुई पूरी

Haryana News

तीसरी वर्षगांठ पर बड़ी घोषणाओं के दिए संकेत

पूर्व सरकार को बताया ‘बीबीसी’ यानी बदली, भर्ती और सीएलयू की सरकार

चंडीगढ़(सच कहूँ/अनिल कक्कड़ )। हरियाणा की मनोहर सरकार ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 1000 दिन पूरे कर लिए। इस अवधि के खट्टे-मीठे अनुभवों, कई तरह के पड़ावों और चुनौतियों को पार करते हुए सीएम मनोहर लाल शुक्रवार को एकदम बदले अंदाज में नजर आए।

1000 दिन पूरे होने के मौके पर चंडीगढ़ के माउंट व्यू होटल में उन्होंने आधा दर्जन मंत्रियों के साथ बड़ी प्रेस कांफ्रेंस की। बेशक, उन्होंने नये फैसलों एवं घोषणाओं के लिए इस दिन को नहीं चुना लेकिन सरकार की तीसरी वर्षगांठ यानी 26 अक्तूबर को बड़ी घोषणाओं के संकेत दे डाले।

अब तक की उपलब्धियों के बखान के साथ सीएम मनोहर ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जहां खुलकर हमला बोला, वहीं इनेलो के प्रति वे कुछ नरम दिखाई दिए। मनोहर ने कहा, दस वर्षों तक सत्ता में रही कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता ‘बीबीसी’ यानी बदली, भर्ती और सीएलयू की सरकार कहा करते थे। कुछ लोग इसे बाबू-बेटा एंड कंपनी की सरकार भी बोल दिया करते थे।

इस मौके पर हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री कविता जैन, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर,सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान ओएसडी नीरज दफतुआर, हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कोशिश है भर्तियों में इंटरव्यू खत्म हो

सीएम ने नौकरियों में पारदर्शिता पर कहा कि अब बदलियों और भर्तियों में न तो कोटा है और न ही सिफारशी सिस्टम। पूरी पारदर्शिता के साथ भर्तियां हो रही हैं। सीएम ने कहा, अभी तक लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी होते हैं लेकिन कोशिश है कि इंटरव्यू को पूरी तरह से खत्म किया जाए। लिखित परीक्षा के आधार पर ही सरकारी नौकरियों में चयन हो। 4500 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए खुद की पीठ थपथपाते हुए सीएम ने कहा, इस अवधि में पारदर्शी तरीके से दी नौकरियों के नतीजे यह निकले हैं कि नौकरियों के लिए तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर पर फिर से भीड़ लगने लगी है।

टीचर ट्रांसफर अब नहीं रहा कमाई का जरिया

मनोहर लाल ने कहा, आज प्रदेश के युवाओं में इस बात को लेकर संतोष है कि नौकरियां पूरी तरह मैरिट और पारदर्शिता के आधार पर दी जा रही हैं। शिक्षकों के तबादलों को कमाई का जरिया बनाया हुआ था। हमने आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बनाई। शुरूआत में दिक्कतें भी आईं। यह डर भी था कि शिक्षकों जैसा बड़ा वर्ग नाराज होगा लेकिन आज 51 प्रतिशत शिक्षकों को उनकी मनचाहे स्कूलों में पोस्टिंग मिली है। चालीस हजार शिक्षकों के एक क्लिक पर आॅनलाइन तबादले हुए हैं।

एसवाइएल पर मजबूत किया हरियाणा का पक्ष

एसवाईएल मुद्दे पर कांग्रेस व इनेलो पर पलटवार करते हुए सीएम मनोहर ने कहा, 12 वर्षों तक यह मामला लटका हुआ था। सत्ता में आते ही हमने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की अपील की। मजबूती के साथ हरियाणा का पक्ष रखा और फैसला प्रदेश के हक में आया। एसवाईएल से अपने हिस्से का पानी लेने के साथ-साथ मौजूदा पानी के समान बंटवारे जैसा बड़ा कदम उठाया गया।

दक्षिण हरियाणा में टेल तक पानी पहुंचाने का दावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सिंचाई की 14 परियोजनाएं चलाई हैं, जिनमें सूक्षम सिंचाई भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों को डार्क जॉन में शामिल किया गया है और यदि वहां के किसान सूक्षम सिंचाई को अपनाते हैं तो उनके वहां ट्यूबवैल का कनैक्शन देने के लिए बातचीत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा को पानी मिले, इसके लिए सरकार ने 145 करोड़ रुपये की योजना बनाई और अब क्षेत्रों के टेल तक पानी पहुंचा है, जहां पहले कभी पानी नहीं पहुंचा है।

सीएम ने किए ये खास ऐलान

  • वर्ष 2018 तक छात्रों का ग्रेडिंग स्तर 80 प्रतिशत तक प्राप्त करने का लक्ष्य
  • अगले दो साल में मैपिंग के आधार पर स्थापित होंगे 30 नये कॉलेज
  • कौशल विश्वविद्यालय में शुरू होंगे रोजगारपरक पाठ्यक्रम
  • 15 अगस्त तक 500 और गांवों को म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत मिलेगी 24 घंटे बिजली

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।