हरियाणा की सीएम सिटी करनाल भी बनेगी ‘स्मार्ट’

CM City, Smart, MLkhattar, Announcement, Haryana

खुशखबरी: स्मार्ट सिटी के लिए 30 और नए शहरों का ऐलान

  • विकास पर खर्च होंगे 1300 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देशभर में 30 और शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की है, जिसमें हरियाणा की सीएम सिटी कहलाने वाला करनाल शहर भी शामिल है। करनाल के विकास पर करीब 1300 करोड़ खर्च होंगे। स्मार्ट सिटी योजना के तहत अब तक चुने गये शहरों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है।

मोदी सरकार ने वर्ष 2015 में स्मार्ट सिटी मिशन की शुरूआत की थी जिसके तहत 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने नये शहरों की घोषणा करते हुए कहा कि 100 में से बाकी बचे 40 स्थानों के लिए 45 शहरों ने प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था जिनमें से 30 शहरों को इस मिशन में शामिल करने के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि बाकी बचे 10 स्थानों के लिए 20 शहरों के बीच बाद में प्रतिस्पर्धा होगी।

ये मिलेंगी सुविधाएं

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हर नागरिक को किफायती घर, प्रत्येक तरह की आधारभूत सुविधा, 24 घण्टे पानी एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, शिक्षा के पर्याप्त विकल्प, सुरक्षा की आधुनिक सुविधा, मनोरंजन और खेल-कूद के साधन सहित अच्छे स्कूल और अस्पताल के अलावा, आसपास के क्षेत्रों से अच्छी और तेज कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।

बजट में हुआ था ऐलान

स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मोदी सरकार के पहले बजट में घोषणा की गई थी। इसके लिए 57393 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है। तय किए गए प्रोजेक्ट लागू करने के लिए केन्द्र सरकार हर एक स्मार्ट सिटी को 5 साल में 500-500 करोड़ रुपए देगी।

18 राज्यों के ये शहर हैं शामिल

  • राजकोट, दाहोद, गांधीनगर (गुजरात)
  • इलाहाबाद, अलीगढ़, झांसी (उत्तर प्रदेश)
  • पटना, मुजफ्फरपुर (बिहार)
  • सागर, सतना (मध्य प्रदेश)
  • नया रायपुर, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
  • जम्मू, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)
  • पिंपरी चिंचवाड़, अमरावती (महाराष्टÑ)
  • तिरुचिरापल्ली, थूथुकुड़ी, तिरुनेलवेली, तिरुपुर (तमिलनाडु)
  • करनाल (हरियाणा)
  • तिरुवनंतपुरम (केरल)
  • शिमला (हिमाचल प्रदेश)
  • देहरादून (उत्तराखंड)
  • बेंगलुरु (कर्नाटक)
  • करीमनगर (तेलंगाना)
  • पासीघाट (अरुणाचल प्रदेश)
  • गंगटोक (सिक्किम)
  • आइजोल (मिजोरम)
  • पुड्डुचेरी (पुड्डुचेरी)

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।