चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकारी और पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को 31 मई तक कब्जे छोड़ने की चेतावनी देते हुए बुधवार को कहा कि जमीनें न लौटाने पर मामले दर्ज किये जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने पंजाबी में ट्वीट कर कहा कि वह सरकारी और पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले सभी लोगों, चाहे वह राजनीतिज्ञ हों, अफसर या रसूखदार, से अपील करते हैं कि इन जमीनों पर 31 मई तक कब्जा छोड़ दें और जमीन सरकार को लौटा दें वरना पुराने खर्चे और नये पर्चे डाले जा सकते हैं।
हर वर्ष 384 करोड़ की कमाई
ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग हर साल लीज पर जमीन की नीलामी करता है। पिछले वित्तीय वर्ष की यदि हम बात करें तो लीज के जरिए पंचायत की जमीनों को देकर विभाग ने 384 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने सभी पंचायत भूमि पर हुए अतिक्रमण की जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पहले चरण में 31 मई तक 5,000 एकड़ पंचायत भूमि से अतिक्रमण हटाने का लक्ष्य विभाग ने रखा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।