डॉ. बलवीर की जीत हलके के लिए सोने पर सुहागा होगी: मान

Patiala News
Patiala News : आप विधायक गुरदेव सिंह देवमान के साथ चुनाव प्रचार करते सीएम भगवंत मान।

सीएम मान ने हलका नाभा में निकाला रोड शो | Patiala News

नाभा (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा)। Nabha News: बुधवार को सीएम भगवंत मान ने पटियाला लोकसभा से ‘आप’ प्रत्याशी डॉ. बलबीर सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। मान ने आप विधायक गुरदेव सिंह देवमान के सहयोग से रोड शो निकाला। इस दौरान आप नेताओं ने सीएम मान पर फूलों की वर्षों की। रोड शो दौरान संबोधित करते सीएम मान ने कहा कि पूरे पंजाब में ‘आप’ को पंजाबियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। Patiala News

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि डॉ. बलवीर सिंह एक अनुभवी और शिक्षित व्यक्ति हैं। जिला की शानदार जीत पटियाला लोकसभा हलके के लिए सोने पर सुहागे पर काम करेगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि पूरे पंजाब की 13 की 13 सीटें एक बार आम आदमी पार्टी को जिता दो, उसके बाद बाकी काम करने की जिम्मेवारी मेरी होगी। मान ने कहा कि हम अपने किए काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं।

अब महिलाओं को 1100 रुपये देंगे | Patiala News

सीएम मान ने पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं के लिए प्रस्तावित मासिक सम्मान राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये किया जाएगा। आप ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर राज्य की प्रत्येक वयस्क महिला को 1,000 रुपये की मासिक सम्मान राशि देने का वादा किया था। लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इस योजना को लागू नहीं किया है।

एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, जिन माताओं और बहनों को पहले प्रति माह 1,000 रुपये दिए जाने थे, उन्हें अब 1,100 रुपये (प्रति माह) दिए जाएंगे। मान ने कहा कि उनकी सरकार लगभग पांच से छह लाख ट्यूबवेल के बंद होने के बाद कृषि क्षेत्र के लिए बिजली सब्सिडी में होने वाली बचत से पैसा देगी। Patiala News

यह भी पढ़ें:–  19 से 21 जून तक होगी एचटेट परीक्षा के अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक