Bhagwant Mann: अमेरिका से वापिसी आंखें खोलने वाली, गैर-कानूनी तरीके से न जाएं विदेश: सीएम

Ludhiana News
Ludhiana News: अमेरिका से वापिसी आंखें खोलने वाली, गैर-कानूनी तरीके से न जाएं विदेश: सीएम

गांव घुंगराली के टूर्नामैंट में शिरकत करने पहुंचे सीएम भगवंत मान ने युवाओं से की अपील

घुंगराली/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राज्य के युवाओं से अपील की कि वह अमेरिका से अप्रवासियों की वापिसी से सबक लें व गलत तरीकों से विदेशों में जाने की सोच त्यागकर अपने राज्य को देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें। जिले के गांव घुंगराली में एक टूर्नामैंट दौरान लोगों को सम्बोधित करते सीएम ने कहा कि इस पवित्र धरती पर जन्म लेना हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि यहां की धरती दुनिया की सबसे उपजाऊ धरती है लेकिन राज्य में पूर्व सरकारों की नाकामी के चलते युवा बेहतर भविष्य की तलाश में विदेशों में जाने के लिए मजबूर थे। Ludhiana News

उन्होंने कहा कि अमेरिका से सामूहिक वापिसी हमारे लिए आंखें खोलने वाली है और गैर-कानूनी तरीके से विदेशों में न जाएं, बल्कि राज्य के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही पंजाब के युवाओं को योग्यता के आधार पर 50 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में यह पहली बार है कि तीन सालों में युवाओं को इतनी बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां दी गई हैं, जो आगामी दिनों में भी जारी रहेंगी क्योंकि राज्य के युवाओं के लिए बड़ी संख्या में भर्ती की तैयारी है। Ludhiana News

राज्य सरकार खेल संस्कृति को कर रही उत्साहित: मान

सीएम मान ने कहा कि खेल संस्कृति को उत्साहित करने में राज्य सरकार कोई कमी नहीं छोड़ रही। उन्होंने कहा कि खेलों में व्यस्त युवा अपने-अपने क्षेत्रों में बहुत ही बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। मान ने कहा कि राज्य सरकार हर साल ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ करवा रही है, जो खिलाड़ियों को अपने हुनर दिखाने के लिए मंच प्रदान कर रही हैं। वहीं राज्य सरकार भी राज्य में खेलों को उत्साहित करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही।

वहीं टूर्नामैंट प्रबंधक कमेटी को बधाई देते सीएम मान ने कहा कि पूर्व सरकारों ने ऐसे कार्यक्रम करवाने बंद कर दिए थे। मान ने कहा कि अब राज्य में ‘आप’ सरकार के सत्ता संभालने के बाद माहौल बदल गया है और लोग ऐसे समारोहों का आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह रंगले पंजाब की एक झलक है और राज्य सरकार ऐसे समारोहों के जरिये लोगों को सभी सुविधाएं प्रदान कर रही है। Ludhiana News

सीएम ने गांव के विकास के लिए आम आदमी क्लीनिक, सोलर लाईटें लगाने, कम्यूनिटी हॉल का निर्माण, वाटर ट्रीटमैंट प्लांट व अन्य कई विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की ग्रांट देने का ऐलान किया। इस मौके कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद व अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– Arrested: धोखाधड़ी मामले में बेल जंपर आरोपी दंपत्ति काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here