Punjab Cabinet Reshuffle: सीएम भगवंत मान ने खुड्डियां को मंत्री बनाकर खेला बड़ा दांव

Punjab Cabinet Reshuffle
सीएम भगवंत मान ने खुदडिय़ों को मंत्री बनाकर खेला बड़ा दांव

चंडीगढ़। Punjab Cabinet Reshuffle बादल परिवार को चुनौती देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Mann) नया दांव खेला है। पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल को लंबी विधानसभा सीट से हराने वाले गुरमीत सिंह खुड्डियां को कैबिनेट में विशेष तौर पर शामिल किया गया है। भगवंत मान अपनी कैबिनेट में करतारपुर के विधायक पूर्व डीसीपी बलकार सिंह और लंबी से विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां को शामिल किया है।

Punjab-Cabinet-Reshuffle
Punjab-Cabinet-Reshuffle

गौरतलब हैं कि कल मंगलवार को स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा भगवंत मान को सौंपा था। जिसे मुख्यमंत्री ने आगे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के अनुसार, निज्जर ने खुले तौर पर सरकार की एक विजिलेंस जांच का विरोध किया था। जिसके बाद उन्हें कुर्सी गंवानी पड़ी।

कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल सदस्यों की संख्या 16

पंजाब के राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की उपस्थिति में गुरमीत सिंह खुडियान और बलकार सिंह को राज्य के कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके साथ ही कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल सदस्यों की संख्या 16 हो गई है।

इससे पहले राज्य के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने राज्यपाल की अनुमति से समारोह की कार्यवाही का संचालन किया। शपथ लेने के बाद खुडियान और सिंह ने शपथ पर हस्ताक्षर किए, जिस पर राज्यपाल ने प्रतिहस्ताक्षर किए। मान ने दोनों मंत्रियों को नए कार्यभार के लिए बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए मंत्री जुनून और जोश के साथ लोगों की सेवा करते रहेंगे।