Bhagwant Mann: चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर जल वितरण को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) (Bhakra-Beas Management Board) के माध्यम से पंजाब पर अनुचित दबाव बना रही है, ताकि हरियाणा को अतिरिक्त जल प्रदान किया जा सके। BBMB News
एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं मिलेगा | BBMB News
मुख्यमंत्री ने केंद्र की इस नीति को “एक और अनुचित चाल” बताते हुए स्पष्ट किया कि पंजाब अपने हिस्से से एक बूंद भी जल हरियाणा को नहीं देगा। उन्होंने सामाजिक मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पंजाब के जल पर एक और अन्यायपूर्ण प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।” मुख्यमंत्री मान ने अपने वक्तव्य में बताया कि प्रतिवर्ष 21 मई से अगले वर्ष 21 मई तक के लिए जल वितरण का कोटा निर्धारित किया जाता है। इस अवधि के भीतर पंजाब और हरियाणा को उनके निर्धारित हिस्से के अनुसार जल प्रदान किया जाता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा पहले ही मार्च महीने में अपने हिस्से का पूरा जल उपयोग कर चुका है, फिर भी अब वह अप्रैल और मई के लिए अतिरिक्त जल की माँग कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हरियाणा अपने हिस्से का जल पहले ही समाप्त कर चुका है, ऐसे में वह जो अतिरिक्त जल माँग रहा है, वह किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। पंजाब केवल अपने हिस्से का जल ही उपयोग करेगा।”
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि बीबीएमबी के माध्यम से पंजाब पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के जल संसाधन पहले से ही सीमित हैं और राज्य के कृषकों को इसकी अत्यधिक आवश्यकता है। मुख्यमंत्री मान ने यह चेतावनी भी दी कि यदि केंद्र सरकार ने ऐसी नीतियाँ जारी रखीं तो पंजाब की सरकार और जनता इसका कड़ा विरोध करेगी। BBMB News
Canada:चार दिन से लापता पंजाब के डेरा बस्सी की छात्रा कनाडा में समुद्र किनारे मृत मिली