सीएम मान ने किया सी-पाइट प्रशिक्षण व रोजगार केंद्र का शिलान्यास

Sunam
Sunam: सीएम मान ने किया सी-पाइट प्रशिक्षण व रोजगार केंद्र का शिलान्यास

29 करोड़ रु की लागत आई, 10 एकड़ में बना | Sunam

  • केंद्र में प्रतिवर्ष 1200 युवाओं को देंगे ट्रेनिंग: सीएम

सुनाम उधम सिंह वाला (सच कहूँ न्यूज)। Sunam: सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस में युवाओं के लिए रोजगार के नए क्षितिज बनाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 29 करोड़ रुपए की लागत से पंजाब युवा (सी-पाइट) प्रशिक्षण और रोजगार केंद्र का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सी-पाइट सेंटर 10 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संस्थान आत्म-अनुशासन, राष्ट्रीय भावना और निष्पक्षता और कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार कौशल प्रदान करने में मदद करेगा। Sunam

उन्होंने कहा कि सी-पाइट देश भर में अपनी तरह का एकमात्र संस्थान है जो युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण देता है और आवास और प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब के विभिन्न जिलों में 14 सी-पाइट कैंप हैं। सी-पाइट सेंटर ने अब तक 2,52,656 युवाओं को प्रशिक्षण दिया है और इसमें से 1,14,670 युवाओं को रोजगार मिला है।

78.50 करोड़ रु. का बजट दिया | Sunam

सीएम मान ने कहा कि सी-पाइट को और मजबूत करने के लिए गांव खेड़ी में स्थापित किए जाने वाले परिसर में क्लास रूम, आवास, खान-पान, आधुनिक खेल मैदान और अन्य स्तरीय सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में प्रतिवर्ष 1200 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब के विभिन्न जिलों में शेष 14 सी-पाइट परिसरों को भी कक्षाओं और अन्य आधुनिक सुविधाओं के साथ उन्नत किया जा रहा है। इसके लिए पंजाब सरकार की ओर से 78.50 करोड़ रुपए का बजट मुहैया कराया गया है।

रोजगार के द्वार खुलेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि सी-पाइट अब युवाओं के लिए ड्रोन, सुरक्षा सेवाएं और खनन प्रशिक्षण भी शुरू कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद सी-पाइट परिसर में ‘ड्रोन प्रशिक्षण, मुरम्मत और संयोजन में उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित किया जाएगा। मान ने कहा कि इन पहलों से पंजाब के युवाओं को बहुत फायदा होगा और हमारे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सी-पाइट की इन पहलों से ग्रामीण इलाकों के गरीबों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग और बेरोजगार युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा होता है। Sunam

यह भी पढ़ें:– सिंधु, कुबा को हराकर बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में