सीएम मान ने हरनवदीप कौर को किया सम्मानित

Bhagwant Mann

ऐतिहासिक नगरी तलवंडी साबो तख्त श्री दमदमा साहब की निवासी है खिलाड़ी हरनवदीप कौर

  • 5 लाख की राशि व प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। राज्य सरकार युवाओं को खेलों के साथ जोड़ने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। इन प्रयासों के तहत जिले की ऐतिहासिक नगरी तलवंडी साबो (Bhagwant Mann) तख्त श्री दमदमा साहब की खिलाड़ी (शूटिंग खेल) हरनवदीप कौर ने खेलों में उपलब्धि हासिल कर जहां अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। वहीं जिले व पंजाब का नाम भी रोशन किया है। उपरोक्त जानकारी डिप्टी कमिशनर शौकत अहमद परे ने सांझी की।

यह भी पढ़ें:– 28, 29 व 30 अप्रैल को सभी बूथों पर लगेंगे कैंप

जानकारी देते डीसी ने बताया कि इस युवा खिलाड़ी को बीते दिनों सीएम भगवंत मान व खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने 5 लाख रूपये की नगद राशि व सम्मान पत्र से सम्मानित किया। जिला खेल अधिकारी रुपिन्द्र सिंह ने बताया कि खिलाड़ी हरनवदीप कौर बीएससी नर्सिंग कोर्स की प्रथम वर्ष की छात्रा है। एतिहासिक नगरी तलवंडी साबो निवासी हरनवदीप कौर बचपन से ही खेलों में रूचि रखती थी। (Bhagwant Mann) अपनी मेहनत व लग्न से राष्ट्रीय व अंतरराष्टÑीय स्तर पर अनेकों मैडल जीतकर प्रसिद्धि हासिल की है।

द् मिलेनियम स्कूल बठिंडा से दसवीं कक्षा तक पढ़ने वाली हरनवदीप कौर ने शूटिंग के गुर कोच सूरज कुमार से 7वीं कक्षा की पढ़ाई दौरान ही सीखे व पहले साल 2017 में जिला व राज्य स्तरीय मुकाबलों में अव्वल आते पंजाब स्टेट की तरफ से नेशनल राईफल एसो. नई दिल्ली द्वारा करवाई गई शूटिंग चैंपियनशिप, केरल में बहुत अच्छा स्कोर हासिल करते सबसे पहली खेलो इंडिया स्कूल खेलों में सबसे छोटी आयु में भाग लेने वाली खिलाड़ी का गौरव भी हासिल किया।

8 घंटों की कड़ी मेहनत से अनेकों मैडल किए अपने नाम

हरनवदीप कौर ने वीरपाल कौर से खेल की बारिकियां सीखीं व प्रतिदिन 8 घंटों की कड़ी मेहनत से स्टेट स्तर व नेशनल स्तर पर खेलते यूथ, जूनियर व सीनियर कैटागिरी में अनेकों मैडल अपने नाम किए। सैशन 2022-23 में नैशनल राईफल एसो. द्वारा करवाई चैंपियनशिप में अच्छा स्कोर हासिल करते नेशनल स्क्वायड 10 मीटर एयर पिस्टल में स्थान बनाया व अपनी रैंकिंग पर आधारित नेशनल रैंकिंग में जगह बनाई साल 2022 में पंजाब स्टेट शूटिंग एसो. द्वारा करवाई चैंपियनशिप में सीनियर कैटागिरी में खेलते पहला स्थान प्राप्त करते गोल्ड मैडल जीता व अपने स्कूल बंगी कलां जिला बठिंडा का नाम रोशन किया।

पंजाब स्टेट शूटिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर होने के चलते हरनवदीप कौर का चयन भारत की सबसे बड़ी खेल नेशनल गेमस 2022 में हुई व हरनवदीप कौर ने नेशनल गेमस 2022 गुजरात में सीनियर कैटागरी में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम में खेलते उत्तर प्रदेश (Bhagwant Mann) की सीनियर टीम को अच्छी स्कार से मात देते गोल्ड मैडल जीतकर पंजाब स्टेट का नाम पूरे देश में चमकाया। साल 2022 में ही नेशनल राईफल शूटिंग एसो. नई दिल्ली द्वारा अंतरराष्टÑीय स्तर पर यूथ टीम में खेलते 10 मीटर एयर पिस्टल ईवैंट में दक्षिणी कोरिया की मेजबान टीम को उनके ही खेल मैदान में हराकर गोल्ड मैडल पर कब्जा कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।