भवानीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Bhawanigarh News: पंजाब पुलिस के कांस्टेबल हर्षवीर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को देश के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांस्टेबल हर्षवीर सिंह सड़क सुरक्षा बल में अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है, जबकि एचडीएफसी बैंक द्वारा एक करोड़ रुपए का बीमा कवर का भुगतान किया गया है। Sangrur News
भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह पहल राज्य में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए इस धरती पुत्र के अपार योगदान को मान्यता प्रदान करती है। इस बीच, सीएम मान ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के परिवारों की सहायता करना राज्य सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि शहीद हर्षवीर सिंह के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करना राज्य सरकार की सैनिकों (सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस) तथा उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के अनुरुप है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य की यह विनम्र पहल एक ओर जहां पीड़ित परिवार की मदद करेगी, वहीं दूसरी ओर उनका भविष्य भी सुरक्षित करेगी। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Bribe: विजीलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में हवलदार दबोचा