मान ने गुरु रविदास जी की शिक्षाओं के अनुरुप कार्य करने का लिया संकल्प

Jalandhar

सिटी रेलवे स्टेशन से बनारस के लिए ट्रेन को झंडी दिखाकर किया रवाना

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं के अनुरुप समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के संकटों को दूर करने के लिए अथक प्रयास करने का संकल्प लिया। गुरु रविदास के आगामी प्रकाश पर्व मनाने के लिए सिटी रेलवे स्टेशन से बनारस के लिए तीर्थयात्रियों की ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने डेरा बल्लां के प्रमुख बाबा निरंजन दास का आशीर्वाद लेने के बाद कहा कि राज्य सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कर्तव्यबद्ध है। मान ने कहा कि गुरु रविदास के आशीर्वाद से उनकी सरकार प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि समाज के सबसे गरीब तबके का कल्याण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

यह भी पढ़ें:– अब गरीब व्यक्ति को ईलाज करवाने के लिए नहीं करना पड़ेगा आर्थिक समस्या का सामना

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु रविदास ने संपूर्ण मानवता के कल्याण, समाज के सभी वर्गों की समानता का संदेश देकर समतामूलक मूल्यों पर आधारित समाज का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास ने एक ऐसे आदर्श समाज की परिकल्पना की, जहां किसी को किसी प्रकार का कष्ट न हो। मान ने कहा कि उनकी सरकार गुरु रविदास की शिक्षाओं और दर्शन पर आधारित समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने निर्देश जारी किए थे कि सभी सरकारी कार्यालयों में शहीद भगत सिंह और बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर की ही तस्वीर लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम देश को विदेशी शासन से मुक्त कराने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर, जिन्होंने सभी के लिए समान अधिकार सुरक्षित करने के लिए संविधान बनाया, के सम्मान में उठाया गया कदम है। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार इन दोनों महान राष्ट्रीय नेताओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा के अनुरुप राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर सशक्त बना रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल आॅफ एमिनेंस गरीब लेकिन उज्ज्वल छात्रों को समृद्ध भविष्य के लिए तैयार करके बाबा साहब के सपनों को साकार करेगा। इस मौके पर विधायक बलकार सिंह, रमन अरोड़ा, शीतल अंगुरल और इंद्रजीत कौर मान, उपायुक्त जसप्रीत सिंह, पुलिस आयुक्त कुलदीप चहल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव हिमांशु जैन सहित अन्य भी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।