
सीएम भगवंत मान ने हरी झंडी दिखाकर प्रिंसीपलों के बैच को किया रवाना
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Bhagwant Mann: पंजाब सरकार ने शनिवार को 36 प्रिंसीपलों के 7वें बैच को हरी झंडी दिखाकर सिंगापुर के लिए रवाना किया। यह प्रिंसीपल 9 से 15 मार्च तक सिंगापुर की प्रिंसीपल अकादमी में प्रशिक्षण हासिल करेंगे। इससे पहले 6 बैच में विभिन्न गिणती के प्रिंसीपलों को ट्रैनिंग के लिए विदेश भेजा जा चुका है। इस ट्रैनिंग के लिए भेजे जाने वाले प्रिंसीपलों के बैच को चंडीगढ़ से सीएम भगवंत मान ने हरी झंडी देकर रवाना किया। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की उपस्थिति में पत्रकारों से बात करते सीएम ने कहा कि यह राज्य के इतिहास में सुनहरी दिन है क्योंकि यह विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में बहुत मदद करेगा। Punjab News
उन्होंने कहा कि अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त स्टाफ ने राज्य के सरकारी स्कूलों में दाखिलों की दर बढ़ाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि पंजाब देश भर में शिक्षा क्रांति का गवाह बन रहा है क्योंकि राज्य सरकार ने इस पर बड़ा जोर दिया है। मान ने कहा कि अब अध्यापक व प्रिंसीपल सिर्फ शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं क्योंकि बाकी सारे काम के लिए सूबा सरकार ने जरूरी स्टाफ भर्ती किया है।
सीएम ने कहा कि अंतरराष्टÑीय महिला दिवस पर यह जानकर खुशी हुई कि आज विदेश जाने वाली ज्यादातर प्रिंसीपल महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रिंसीपलों की मुहारत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अच्छी तरह तैयार करने में मदद करेगी, जिससे वह राज्य की सामाजिक-आर्थिक तरक्की में सहयोग देंगे। सीएम ने उम्मीद जताई कि विद्यार्थी इन प्रिंसीपलों के अपग्रेड किए हुनर से बहुत कुछ सीखेंगे, जिससे यह यकीनी बनाया जा सकेगा कि वह कॉन्वैंट के पढ़े विद्यार्थियों का मुकाबला करने के योग्य हैं। मान ने उम्मीद जताई कि यह प्रिंसीपल अपनी मुहारत विद्यार्थियों व उनके सहयोगियों से सांझी करेंगे, जिससे शिक्षा क्षेत्र को जरूरी समर्थन मिलेगा। Punjab News
सीएम मान ने कहा कि मिडिल, सैकेंडरी व हाई सैकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को नशों के क्षेत्र के बारे में जागरूक करने के लिए जिलों के सीनियर अधिकारियों को स्कूलों का दौरा करने के लिए कहा गया है। इस दौरान सीएम मान ने भारतीय क्रिकेट टीम को होने वाले चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाईनल मैच के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामैंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम इंडिया रविवार को होने वाले मैच में चैम्पियन्स कप ट्रॉफी उठाकर सफलता की नई कहानी लिखेगी।
यह भी पढ़ें:– जींद में पकड़ी 50 लाख रुपए की अफीम, गिरोह के तीन सदस्य काबू