Home Guard Bharti: सीएम भगवंत मान ने 5500 होम गार्ड जवानों की भर्ती करने को दी मंजूरी

Home Guard Recruitment
Home Guard Recruitment: सीएम भगवंत मान ने 5500 होम गार्ड जवानों की भर्ती करने को दी मंजूरी

सीमा पर चौकसी बढ़ाने व नशों की तस्करी रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Home Guard Bharti: पंजाब में 500 किलोमीटर से अधिक सरहद्द व सुरक्षा की दूसरी लाईन को मजबूत करने के लिए सीएम भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब होम गार्डज के सरहद्दी विंग में 5500 जवानों की भर्ती को मंजूरी दे दी। इस संबंधी फैसला वीरवार को सीएम की अध्यक्षता में उनके सरकारी निवास पर हुई मीटिंग में लिया गया। मीटिंग में हिस्सा लेते सीएम मान ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हाल ही हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर राज्य प्रति दुश्मन ताकतों के नापाक मंसूबों को रोकने के लिए प्रभावशाली दूसरी लाईन स्थापित करने की जरूरत पर जोर दिया। Home Guard Recruitment

उन्होंने कहा कि पंजाब में सुरक्षा घेरे को बढ़ाने के लिए पंजाब पुलिस के बॉर्डर विंग में 5500 जवानों को राज्य के 7 सीमावर्त्ती जिलों में तैनात किया जाएगा। मान ने कहा कि बीएसएफ के पीछे दूसरी सुरक्षा लाईन स्थापित करने का यह प्रस्ताव अंतरराष्टÑीय सीमा व बीएसएफ के जाल से बचन वाले किसी भी तत्व को पकड़ने में मदद करेगा। सीएम ने कहा कि इस काम की विशालता को देखते हुए राज्य सरकार को केन्द्र से सहायता की जरूरत होगी, जिसके लिए वह जल्द केन्द्रीय गृह मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के पास मानवीय शक्ति, हौसला व योग्यता है और अतिरिक्त स्रोतों के लिए भारत सरकार से संपर्क किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि इन 5500 होम गार्ड जवानों के अलावा राज्य भर में 400 से अधिक जवानों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन जवानों को सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ), स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एसडीआरएफ) व अन्य बलों में तैनात किया जाएगा। मान ने कहा कि यह लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाने व युवाओं को नौकरियां मुहैया करवाने के लिए बहुत जरूरी है। Home Guard Recruitment

यह भी पढ़ें:– बठिंडा में फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में मददगार बने डेरा सेवादार