चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) सीएम पंजाब भगवंत मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव में विरासती गली बनाने की घोषणा की है। इससे देश की आजादी के संघर्ष में पंजाब और पंजाबियों के योगदान को दर्शाया जा सकेगा। शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव के सपनों का पंजाब बनाने संबंधी प्रस्ताव पास करने के लिए विधानसभा की अगुआई करते सीएम ने कहा कि 850 मीटर लंबी विरासती गली अजायबघर से खटकड़ कलां, शहीद भगत सिंह के पैतृक घर तक बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:– बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले और खरीदने वाले कबाड़िए सहित 4 दबोचे
सीएम मान ने कहा कि यह गली प्रदेश की कौमी आजादी संघर्ष में दिए बेमिसाल योगदान को दर्शाने सहित नौजवानों को देश हित में काम करने के लिए प्रेरित भी करेगी। सीएम मान ने कहा कि वह पहले ही पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को इस प्रोजेक्ट की तैयारियां शुरू करने बारे कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह शहीद भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने के समय के दृश्य दर्शाती वीडियो बनाने पर भी विचार कर रहे हैं। मान ने कहा कि 23 मार्च केवल एक साधारण दिन नहीं, बल्कि अन्याय, अत्याचार और जुल्म के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक है।
सीएम मान ने कहा कि यह प्रदेश सरकार का कर्तव्य बनता है कि देश के लिए कुर्बानियां देने वाले महान शहीदों के सपनों को साकार करने प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए सभी को ठोस प्रयास करने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पुरानी शान को बहाल करने के लिए हर व्यक्ति को प्रदेश सरकार का साथ देना चाहिए। सीएम मान ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त करवाने के साथ गरीबी और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की कल्पना की थी। उन्होंने कहा कि देश अभी भी इन समस्याओं का सामना कर रहा है। लेकिन उन्होंने अपनी सरकार को इन सभी मुद्दों का हल करने के लिए वचनबद्ध बताया। मान ने लोगों से लोगों के लिए काम करने वाली सरकार चुनने को अपने वोट के अधिकार का सही इस्तेमाल करने की अपील की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।