दूध उत्पादक किसानों के बनते बकाए 15 सितंबर तक किए जाएंगे जारी
लुधियाना/चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सीएम भगवंत मान ने पिछले तीन दिनों से लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर अपनी मांगों को लेकर मोर्चा लगाकर बैठे डेयरी किसानों की तीनों मांगें मान ली है। खुद सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। अब डेयरी किसानों अपना मोर्चा फिरोजपुर रोड से हटा दिया है। इसके साथ ही बंद किए रास्तों को अब खोला जा रहा है। डेयरी किसानों ने अपनी ट्रालियां सड़क से हटाना शुरु कर दी है। पंजाब डेयरी फार्मर एसोसिएशन और भारतीय किसान यूनियन का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को सीएम भगवंत मान से मिलने पहुंचा था, जिसमें यूनियन और एसोसिएशन की मांगों को सुनने के बाद सीएम ने आश्वासन दिया है कि दूध उत्पादक किसानों के बनते बकाए 15 सितंबर 2022 तक जारी कर दिए जाएंगे।
सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि दूध उत्पादकों की सभी जायज मांगें सरकार द्वारा मंजूर की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ है और उनको किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। बता दें कि पंजाब भर से करीब 2000 से अधिक डेयरी किसान बुधवार से फिरोजपुर रोड वेरका मिल्क प्लांट के बाहर डटे हुए थे। किसानों ने रोड पर ही अपना ठिकाना बना रखा है जहां लंगर से लेकर रहने की पूरी व्यवस्था कर रखी है। हालांकि किसानों ने रोड ब्लाक नहीं किया था। उन्होंने एलिवेटेड पुल के नीचे अपना मोर्चा खोल रखा था। पीडीएफए के जिला प्रधान मंजीत सिंह, श्री मुक्तसर साहिब के प्रधान बलविंदर सिंह ने कहा कि मोहाली में लगाए धरने के दौरान सरकार ने किसानों को 55 रुपए प्रति किलो फैट की कीमत देने की बात कही थी। इसमें 20 रुपए प्रति किलो मिल्कफेड और 35 रुपए पंजाब सरकार ने देने थे। मिल्कफेड ने अपनी राशि का भुगतान कर दिया है लेकिन सरकार भुगतान नहीं कर रही है। इसके चलते ही यह आंदोलन किया गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।