अमरावती। आंध्रप्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया जब मुख्यमंत्री वाईएस जगन (Jagan Mohan Reddy) पर एक बदमाश ने पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमलें में उनकी भौंह पर चोट लग गई। इस मामले पर जगन की बहन वाईएस शर्मिला ने प्रतिक्रिया देते हुए हमले की निंदा की है, इसके अलावा शर्मिला ने वाजिब संदेह भी जताया है। Andhra Pradesh News
इस हमले के विरोध में शर्मिला ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएम जगन मोहन रेड्डी पर हमला किया गया और उनकी बायीं आंख के ऊपर चोट लग गई है। हमें लगता है कि यह एक दुर्घटना थी, लेकिन अगर यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि एक फर्जी हमला था, और अगर यह जानबूझकर किया गया था, तो हर किसी को निश्चित रूप से इसकी निंदा करनी चाहिए। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, मैं भगवान से जगन के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रही हूं। Andhra Pradesh News
Narendra Modi: 5 वर्षों तक मिलेगा फ्री राशन “मोदी की गारंटी”