जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में असहाय एवं निराश्रित लोगों को कम्बल बांटे और उनसे बातकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। गहलोत ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जेएलएन मार्ग पर जे के लोन अस्पताल एवं रामनिवास बाग के पीछे बने नगर निगम के अस्थायी रैन बसेरों में असहाय एवं निराश्रित लोगों को कम्बल बांटे। उन्होंने रैन बसेरों में सो रहे लोगों से बड़ी आत्मीयता से बात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी।
मुख्यमंत्री ने जे के लोन अस्पताल के पास स्थित चाय की थड़ी पर रुककर चाय पी और वहां लोगों से बातचीत भी की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।