IMD Weather Update: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए देश के उत्तरपूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। आईएमडी की मानें तो 26 मार्च को असम और मेघालय के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुसार 29 मार्च तक तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में मौसम गर्म और आर्द्र बना रहेगा। Weather Update Today
आईएमडी ने बताया कि उत्तर पूर्वी भारत में 26 तारीख को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। गंगीय पश्चिम बंगाल में आज भी गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आगामी 28 और 29 मार्च को पंजाब और हरियाणा में भी बिजली चमकने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। Weather Update Today
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27-29 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में छिटपुट कणियां गिज सकती है। हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है, जबकि 28 और 29 मार्च को हिमाचल प्रदेश में आईएमडी द्वारा ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की गई है।
आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने के संकेत दिए है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। Weather Update Today
Viral Video: दर्शकों की भीड़ में घुसे डुप्लीकेट शिखर धवन! पकड़े जाने पर कोहली अपनी हंसी नहीं रोक पाए