श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू से एक बड़ी खबर आ रही है। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा है जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना स्थल पर बचाव राहत कार्य शुरू हो गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरपी की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई है। बताया जा रहा है तीर्थयात्रियों के कई टेंटों में नुक्सान होने की भी खबर है।
आईजीपी कश्मीर ने बताया कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कुछ लंगर और तंबू अचानक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। कुछ लोगों की मौत की सूचना है। पुलिस, एनडीआरएफ और एसएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। स्थिति नियंत्रण में है।
#WATCH | J&K: Visuals from lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported at around 5.30 pm. Rescue operation underway by NDRF, SDRF & other associated agencies. Further details awaited: Joint Police Control Room, Pahalgam
(Source: ITBP) pic.twitter.com/AEBgkWgsNp
— ANI (@ANI) July 8, 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।