टिहरी/देहरादून/नैनीताल (एजेंसी)। Dehradun News: उत्तराखंड के टिहरी जिले के तहसील घनसाली में मंगलवार रात को बादल फटने से कई गांवों में नुकसान की आशंका है। यहां दो मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं जबकि कई आवासीय मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है। कुछ मवेशी मलबा में जिंदा दफन हो गये हैं। प्रशासन नुकसान के आंकलन में जुटा है। बताया जाता है कि भारी बारिश के चलते घनसाली का घुत्तु राजस्व क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। Dehradun News Uttarakhand Weather
यहां रानीडांग, जोगियाना, भाटगांव, घुत्तु, भिलंग, समणगांव, वीना, देवलंग और कांडा गांव में भी भारी नुकसान की आशंका जताई गयी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दो मकान और तीन गौशाला मलबा की भेंट चढ़ गये जबकि सात पशु जिंदा दफन हो गये। यहां कई पैदल रास्ते और खेत भी बह गये हैं। ग्राम रानीडांग में कमल सिंह रावत और महावीर सिंह का मकान मलबा आने के चलते क्षतिग्रस्त हो गये। Uttarakhand Weather
प्रभावित परिवारों को राजकीय इंटर कालेज और नवजीवन आश्रम में ठहराया गया है। इसके अलावा मेंदू, सिंदवाल, गवाना मल्ला, कंडार गांव, देवलिंग, सटियाला, बगर, चक्रगांव और हिंद कूड़ा में भी बादल फटने की खबर है। यहां अभी नुकसान की सूचना नहीं मिल पायी है। जिला प्रशासन की ओर से राजस्व टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में भेज दिया गया है। अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। Uttarakhand Weather
यह भी पढ़ें:– Cricket News: टी-20 विश्वकप में इस पिच को लेकर आईसीसी ने किया बड़ा खुलासा, भारत और पाक का भी हुआ है मैच!