लाखों का हुआ नुकसान, सुबह 4 बजे आग लगने की मिली सूचना | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर के बाजार गली नंबर 10 में एक बुटीक में आग (Fire) लग गई, जिससे बुटीक में पड़ा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार रमनदीप की पत्नी सुखराज कौर विहान नामक बुटीक चलाती है। रात को वह अपने बुटीक को सही सलामत बंद कर गई थी कि शनिवार सुबह 4 बजे किसी ने सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लगी गई है। Abohar News
सूचना मिलते ही वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि उनके जाने से पहले ही फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच चुकी थी व उन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले ही बुटीक में रखे कपड़े, मशीनें व अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। सुखराज कौर ने बताया कि इनमें सभी लोगों के ही थे, जिनमें से कुछ सिलाई किए हुए व कुछ सिलाई करने वाले थे। उन्होंने बताया कि आग लगनें से उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगाई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट तो नहीं लगा, लेकिन माना जा रहा है कि स्पार्किंग की वजह से ही आग लगने का कारण हो सकता है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन